Chandil,4 Oct: इन दिनों ऐसा लगता है कि हत्यारों के लिए सुवर्णरेखा नदी सुरक्षित जगह है जहां आए दिन हत्या कर लाश को नदी में फेंका जा रहा है। पुलिस उन लाशों को बरामद कर रही हैं और फिर छानबीन शुरू होती है।। आज सुवर्णरेखा में फिर एक लाश बरामद की गई। सरायकेला-खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बांदावीर में सुवर्णरेखा नदी में एक अधेड़ की लाश मिली । लाश को खटिया से बांधकर नदी में फेंका गया था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों द्वारा हत्या के बाद लाश को खटिया में बांधकर नदी में फेंक दिया गया हैं। सोमवार को सूचना मिलने पर तिरूलडीह पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेजा। बांदावीर के समीप सुवर्णरेखा नदी में नहाने गए ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाव के सहारे नदी के अंदर से लाश को बरामद किया। खटिया में लाश के पैर व हाथ बंधे हुए थे। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने खटिया सहित लाश को अपने कब्जे मे लिया। लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं । सिलसिलेवार लाश मिलने पर भयभीत भी हैं। करीब 20 दिन पहले ही तिरूलडीह थाना के बड़ालापांग के समीप सुवर्णरेखा नदी से एक अज्ञात सर कटी लाश मिली थी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही हैं। थाना प्रभारी राकेश मुण्डा ने आशंका जताई कि चांडिल डैम की ओर से लाश बहकर बांदावीर की ओर आ गया होगा, प्रथमदृष्टया हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से खटिया मे बांध डैम के पानी में फेंका गया होगा, जो बहकर यहां आ गया है। लाश का अधिकांश हिस्सा सड़ गया था। उन्होंने बताया कि लाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।