20 फरवरी के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देने हेतु डाॅ गोस्वामी का जनसम्पर्क अभियान

20 फरवरी को चाकुलिया प्रखंड के भालुकबिन्धा गाँव स्थित सुनसुनिया में राइट्स लिमिटेड की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देने हेतु भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने विभिन्न गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया । जोरडीहा तथा धोबासोल गाँवों में ग्रामीणों की सभा को डाॅ गोस्वामी ने संबोधित किया । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न रोगों के इलाज करवाने में लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है ।डाॅ गोस्वामी ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर तथा आसपास के प्रमुख अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा ।मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का जमशेदपुर के नेत्रालयों में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । शिविर में मेडिसिन स्पेलिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ , फेफड़ा रोग विशेषज्ञ दंत चिकित्सक तथा अन्य विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ रोगियों को प्राप्त होगा । बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा , भाजपा नेता दिलीप महतो, विजय महतो, तपन बेरा, शंकर नायक, अर्धेन्दु नायक, छोटू महतो, भवानी शंकर महतो, पिन्टु मल्लिक, देवाशीष मंडल ने भी संबोधित किया .

Share this News...