विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, के मार्गदर्शन में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत केंद्र प्रायोजित योजना “दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन” के तहत किए जाने वाले कार्यों में मिलेनियम सिटी (10 लाख से ज्यादा की आबादी) श्रेणी में पूरे झारखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस हेतु विशेष पदाधिकारी एवं एनयूएलएम दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सेल में कार्यरत तीन नगर मिशन प्रबंधक राकेश आनंद, सलिल तिर्की एवं मो. अनवर हुसैन को अवार्ड प्राप्त करने हेतु अपराहन 4.00 बजे पलाश ऑडिटोरियम, डोरंडा, रांची में आमंत्रित किया गया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधकों द्वारा आश्रय गृह प्रबंधन, नियमित रूप से आश्रय विहीन लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन, पथ विक्रेताओं के निबंधन, कौशल प्रशिक्षण एवं नियोजन, व्यक्तिगत एवं सामूहिक ऋण तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों का निबंधन एवं कार्य आवंटन संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाना है।