मानगो चौक से डिमना रोड नो पार्किंग जोन में कार्रवाई , ट्रॉफिक पुलिस का ‘डंडा’, वसूले 4 हजार

जमशेदपुर, 3 सितंबर (रिपोर्टर) : मानगो नगर निगम द्वारा मानगो चौक के पास से डिमना रोड में नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है और नो पार्किंग जोन का बोर्ड भी लगा दिया गया है. कई दिनों से माइकिंग द्वारा एवं घूम घूमकर इसके बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके बावजूद लोगों द्वारा नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा किया जा रह है. इसके आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जुर्माना के रुप में चार हजार रुपये वसूल की. इस अवसर पर नगर प्रबंधक एवं कार्यालयकर्मी उपस्थित थे.
दूसरी ओर निगम के अधिकारियों ने मानगो में चल रहे साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस क्रम में ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 के पास मुख्य नाली एवं अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई कार्यों को देखा. सफाई कार्य नियमित रूप से नगर निगम क्षेत्र में करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सफाई पर्यवेक्षक राजेश कुमार, कुमार अंशुमन आदि उपस्थित थे.
अवैध होर्डिंग्स लगानेवालों को दो दिन का अल्टीमेटम
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करने हेतु नगर प्रबंधक अनय राज को निर्देश दिया है.
इस संबंध में पूर्व में भी नोटिस निर्गत किया गया था तथा चिहिन्त अवैध होर्डिग पर नोटिस चिपकाया गया था. संबंधित 149 होर्डिंग लगानेवाले को अवैध होर्डिग के संबंध में अपना पक्ष 48 घंटे के अंदर अक्षेस कार्यालय में वैध दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. कहा कि अगर अवैध होर्डिंग है तो 48 घटें के अंदर स्वयं से हटा लें, अन्यथा उनपर कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया जाएगा तथा झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धाराओं के तहत उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.

Share this News...