जमशेदपुर 30 जुलाई संवाददाता
मांनगो चौक से लेकर डिमना चौक तक जिुस्को द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण का स्थानीय लोगों को जहां लाभ मिल रहा है वही कुछ परेशानियां भी पैदा हो रही हैं। इस सडक़ के दोनो ओर बड़ी आबादी है। सौंदर्यीकरण के तहत दरभंगा डेयरी के पास के कट को बंद कर दिया गया है। भीड़ भरा इलाका होने के कारण डिवाइडर के कटको बंद कर दिए जाने से बड़ी आबादी परेशान है। आज स्थानीय लोगों की शिकायत पर सांसद विद्युत वरण महतो वहां पहुंचे और उन्होंने पूरे हालात का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वह काम नहीं होने दें। वे कल जुस्को के पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यहां के कट को बंद किया जा रहा था तो उन्होंने इसका विरोध किया। उस समय कहा गया कि बाद में कट बना दिया जाएगा। कट के बंद होने के कारण आसपास की बड़ी आबादी को सडक़ के दूसरी ओर आने के लिये अब करीब 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। इस दूरी से बचने के लिए लोग रॉन्ग साइड से ही अपने वाहन चलाते हैं जो दुर्घटना के लिहाज से भी खतरनाक है। सडक़ के दोनों ओर ऐसे ही स्थिति बनी रहती है लोगों को जहां अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है वही रॉन्ग साइड की समस्या से भी बड़े परेशानी हो रही है।