डिमना रोड डिवाइडर से रविवार देर शाम से लेकर आधी रात के बाद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मानगो चौक से सटे डिवाइडर के पास करीब ढाई सौ दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया ।जिले की उपायुक्त विजया जाधव खुद इस मौके पर मौजूद थीं। उनके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, कई दंडाधिकारी, मानगो नगर निगम, जेएनएसी , जुस्को के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती थी ।इस अभियान के दौरान वहां दशकों से बनी दुकानों को कुछ ही देर में हटा दिया गया। यह सारी दुकानें बांस बल्ली से बनी थी ।
हर ओर मलवे का ढेर
आज सुबह दुकानदार उस स्थल पर पहुंचे तो मलबे का ढेर था ।कई दुकानदार बांस बिल्लियों को निकालते नजर आए। कई अन्य बच्चे एवं महिलाएं आदि मलबे के ढेर से कुछ जरूरी सामान ढूंढते दिखे ।पूरा क्षेत्र उजाड़ दिया गया है।देर रात तक मलबे हटाने का काम चलता रहा अभी भी सुबह करीब 9:00 बजे वहां एक बुलडोजर तैनात था जो आगे की कार्रवाई का संकेत दे रहा था। डिमना चौक से पोस्ट ऑफिस रोड चौक तक अतिक्रमण हटाया गया है।उसके आगे की दुकानों को भी हटाए जाने का खतरा स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
बाकी दुकानदारों में हड़कंप
यही कारण है कि बाकी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की अचानक की गई कार्रवाई से किसी को समझने विरोध करने का मौका भी नहीं मिला। सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो गया ।आमतौर पर जब कभी अतिक्रमण हटाओ अभियान यहां पर चला तो भारी राजनीतिक विरोध के कारण अभियान बीच में ही रोक देना पड़ा।मगर इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हल्का-फुल्का विरोध भाजपा नेता विकास सिंह की ओर से किया गया मगर आभियान पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा। स्थानीय लोग जहां दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर थोड़े मायूस थे लेकिन कुछ लोग यह कहते भी सुने गए कि जिस तरह संकोसाई क्षेत्र में सड़क पर पार्क बना है वैसा ही खूबसूरत पार्क अब यहां भी बनेगा और हमारे बच्चे भी यहां खेलेंगे। मानगो चौक के सौंदर्यीकरण के बाद से ही डिमना डिवाइडर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि डिमना रोड के डिवाइडर के बने अतिक्रमण को कभी भी हटाया जा सकता है। हालांकि रामनवमी और रमजान त्योहार को लेकर माना जा रहा था कि अभियान बाद में चलेगा।
मिलेगी जाम से मुक्ति
डिमना रोड मानगो की एक बड़ी समस्या जाम की रही है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद लोगों में इस बात की राहत है कि अब उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर दुकान होने के कारण वहां हमेशा भारी भीड़ रहती है। लोग दो पहिया चार पहिया वाहन वहीं खड़ी कर खरीदारी करते हैं। मानगो नगर निगम की ओर से कई बार वहां नो पार्किंग एरिया बनाकर फाइन काटने का सिलसिला भी शुरू किया गया मगर जाम पर इसका कोई असर नहीं पड़ता ।अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।