डिमना में शुरु हुआ पतंजलि वैलनेस सेंटर, स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में शहर में हो रहा इलाज

.
जमशेदपुर, 7 दिसंबर (रिपोर्टर) : स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में डिमना गेरुआ गांव में ‘पतंजलि डिमना वैलनेस सेंटर’ की शुरुआत की गई है. यहां नेचुरोपैथी, योग, एक्यूप्रेशर व एक्यूपंचर, सात्विक आहार एवं यज्ञ चिकित्सा द्वारा पतंजली योग पीठ हरिद्वार के अनुभवी आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी वैद्यों, योगाचार्य एवं थिरेपिस्टों के माध्यम से इलाज की जा रही है. उक्त जानकारी आज सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डा. सुधीर चौबे, डा. कुमार ज्ञानप्रकाश, योगाचार्य नमिता तथा विनोद सिंह ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि सेंटर में घुटना दर्द, गठिया, स्पेंडलाइसिस, कमर दर्द, कब्ज, स्पाइनल, लीवर व किडनी की समस्या, अस्थमा, कैंसर का ईलाज हो रहा है. यही नहीं, असाध्य एवं साध्य रोगों का होलिस्टिक एवं इन्टीग्रेटेड चिकित्सा पद्धति द्वारा भी उपचार जारी है.
उन्होंने बताया कि सेंटर में झारखंड सहित आसपास के कई राज्यों के लोग यहां आ रहे हैं और समुचित इलाज पा रहे हैं. पांव, कमर और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों के कई मरीज अबतक ठीक होकर घर लौट चुके हैं. उपरोक्त चिकित्सक के अलावा 8 थेरेपिस्ट है, जो इलाज में मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों के रुकने के लिये बेहतर रुम तथा सात्विक भोजन भी यहां उपलब्ध कराया जाता है. इस सेंटर में ओपीडी तथा आईपीडी दोनों सुविधा है. ओपीडी में लोग जांच करवाकर चले जाते हैं, जबकि बीमारी के अनुसार आईपीडी में लोग यहां रहकर इलाज कराते हैं..

Share this News...