“भूमिहार विवाह बंधन ” डिजिटल वैवाहिक पत्रिका 2021 -22 अंक का विमोचन टेलीग्राम पर वर्चुअल बैठक के माध्यम से देश तथा विदेशों से जुड़े लोगों के साथ विधिवत लोकार्पण किया गया।,इस पत्रिका को बनाने के लिए मई 2021 से गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से देश तथा विदेशों में रह रहे परिवार के लोगों ने अपने बच्चे ए्वं बच्चियों का बायोडाटा भरकर जमा किया गया। पुस्तिका में इंजीनियर ,डॉक्टर ,एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सिविल सर्विसेज ,सरकारी सर्विस ,बैंकिंग ,मांगलिक, विदेशों में कार्यरत बच्चे बच्चियां तथा पुनर्विवाह के लिए बायोडाटा का संकलन किया गया है । इसको सफल बनाने में देश तथा विदेशों से सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। बैठक की अध्यक्षता हुलासगंज से डॉ रंगेश शर्मा जी ने की . संचालन सुधीर कुमार सिंह ने किया ।
लोकार्पण के पश्चात सिंह ने कहा कि यह पत्रिका सर्वप्रथम रामाश्रय प्रसाद सिंह, उस समय जमशेदपुर में गवर्नमेंट सेक्टर में अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वैवाहिक बायोडाटा संकलन के जमशेदपुर के मूल सूत्रधार आर एस सिंह (केबल टाउन) थे । उनके मेरे तथा सुरेश बाबू के समेकित प्रयास से जमशेदपुर में वैवाहिक बायोडाटा का संकलन किया जाता रहा । वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन दशहरा के अवसर पर पटना से होता है जो आज भी किसी न किसी रूप में जारी है। रामाश्रय प्रसाद सिंह की अस्वस्थता के कारण यह कार्य कुछ बाधित अवश्य हुआ पर हमारा अभियान थका नहीं, हमारी गतिशीलता विकास के नए आयाम से जुड़ती रही । पिछले वर्ष कोरोना काल में घर से डिजिटल पत्रिका भूमिहार वैवाहिक विवरणिका का लोकार्पण गाजियाबाद निवासी अग्रज आरपी सिंह के सहयोग से झूला मैदान 10 नंबर बस्ती जमशेदपुर में कराया गया था। भूमिहार विवाह बंधन डिजिटल पत्रिका 21-22 का यह दूसरा अंक आप सभी के हाथों में है इस पत्रिका में उन्हीं बालक बालिकाओं का नाम भेजा गया है जिन्होंने गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भर कर प्रेषित किया है। लोगों के विशेष आग्रह पर अलग-अलग भाषा भाषी जनपदों तथा राज्यों का 26 वैवाहिक व्हाट्सएप समूह बनाया है ।
वैवाहिक वेबसाईट का नि:शूल्क संचालन कनाडा से भाई अरविंद चौधरी व उनकी धर्मपत्नी रुबी ठाकुर के द्वारा किया जा रहा है।
धन्यवाद ज्ञापन सी आर पी एफ के डी आई जी पंकज कुमार ने किया । इसमें देश तथा विदेशों से परिवार के भाई बहन शामिल होकर पत्रिका समूह के विधिवत संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।
आयोजन में डौ0 रघुनंदन प्रताप शाही- गुजरात , कामेश्वर मिश्रा- सीतामढ़ी , हरदयाल तिवारी-सूरत,धनंजय राय- जमशेदपुर ,ब्रजेश नारायण साही- रायपुर छत्तीसगढ़, राकेश राय- बोकारो, किरण राय-दिल्ली ,सुधीर कुमार राय- गोरखपुर ,राघवेंद्र राय- गुजरात,संजय राय -भरूच ,अनिल सिंह-सिवान ,अशोक शर्मा-आदित्यपुर सरायकेला, दीपक कुमार- बेंगलुरु उज्जवल सम्राट- दुर्गापुर, योगेंद्र मौआर-जमशेदपुर ,विनोद शुक्ला जमशेदपुर ,कुमार गौरव -बिहार शरीफ कुंदन जी -पटना ,अनु मिश्रा ,कुमारी रंजना-दिल्ली,शीला देवी -जमशेदपुर सीमा पांडे ,रश्मी शुक्ला व सुषमा बहन मौजूद रहीं।