Jamshedpur,27 feb. : अपराधियों ने कल आपसी लड़ाई में जिस तरह शहर के प्रसिद्ध बिल्डर फणीन्द्र महतो के सोनारी आवास में दुस्साहसिक ढंग से घुसकर खूनी खेल खेला उससे आम लोग ही नहीं पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं। इस मामले में आज कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह स्वयं स्थल परपहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सीसीटीवी फुटेज को देखा तथा उस वक्त तैनात गार्ड सहित घर के अन्य सदस्य एवं आसपास के कई लोगों से पूछताछ की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आश्वस्त किया कि गोलीबारी करने वाले गैंग और अपराधकर्मियों की पहचान हो गई है. जल्द ही दोनों गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को दोपहर अपराधीकर्मी रवि दास तथा उसके तीन चार साथियों ने मिलकर अपराधकर्मी विकास सिंह हेते ग्रुप के शूटर सोनू उर्फ सियाल को दौड़ाकर गोली मारी थी. सियाल अपने ऊपर हमला होता देख सोनारी ईस्ट ले आउट स्थित फणीन्द्र महतो के घर घुस गया. रवि दास इस पर भी नहीं रुका और गेट खोलकर वह भी पिस्तौल लहराते हुए श्री महतो के घर में जा घुसा और गोली चलाई. सियाल ने घर की दूसरी मंजिल पर भागकर अपनी जान बचाई. घर का दरवाजा अपने आप बंद हो जाने के कारण रवि दास और उसके साथी ऊपर जा नहीं पाए और मौके से पिस्तौल लहराते हुए लौटे। इसके बाद देर शाम हेते ग्रुप के दूसरे सदस्यों ने रविदास के मौसेरा भाई धनंजय दास को थाना के बाहर ही चाकू से मारकर जख्मी कर दिया था. देर रात पुलिस की गतिविधि सोनारी दोमुहानी बस्ती व निर्मल बस्ती में बनी रही तथा वहां से कई लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ हो रही है. ज्ञात हो कि बिल्डर फणीन्द्र महतो राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो व वर्तमान में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के समधी हैं. इस घटना से शहर के लोगों में भय का माहौल बन गया है और पुलिस के एतवार पर उंगलियां उठ रही हैं कि छुटभैया गिरोह भी इस तरह दिन दहाड़े वारदात कर दे रहे हैं।
राजद नेता एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने खुल कर सोनारी थाना पर लोगों का भरोसा उठ जाने की बात कही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या रविदास एक राजनेता के लिए काम करता था और सोशल साइट पर उनके साथ फोटो चस्पा करता था ,इसीलिए सोनारी पुलिस उसकी हरकतों को अनदेखा करती थी ?