ध्यान फाउंडेशन संचालित गौशाला में राज्यपाल ने पौधारोपण किया

चाकुलिया की गौशाला में स्व पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला की मूर्ति अनावरण समारोह के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हेलीकॉप्टर से ही चाकुलिया की हवाई पट्टी पहुंचीं. यहां पर ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालत गौशाला का अवलोकन किया. संस्था की डॉ शालिनी मिश्रा और विनीत रूंगटा समेत अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. राज्यपाल ने संस्था के लोगों से नंदीशाला की जानकारी प्राप्त की. सदस्यों ने कहा कि बांग्ला देश बॉडर पर बीएसएफ द्वारा जप्त किए गए मवेशियों को यहां भेजा जाता है. फिलहाल यहां आठ हजार मवेशी हैं.
राज्यपाल ने गौशाला में कार्यरत मजदूरों से बात कर जानकारी ली. राज्यपाल ने संस्था के लोगों से कहा कि संस्था गौ सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. स्वस्थ बैलों को किसानों को प्रदान करें. इससे गांव के किसान बैल से जमीन जोत कर खेती कर सकेंगे. राज्यपाल ने यहां पौधा रोपण किया.

Share this News...