सडक़ पर धूल के कारण दो ट्रक आपस में भिड़े, ग्रामीणों ने पानी छिडक़ाव की मांग की

ब्यूटी गांगुली

चांडिल : नीमडीह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर लुपुंगडीह के पास सोमवार को दोपहर तीन बजे विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना के कारण करीब आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहने के बाद नीमडीह पुलिस ने उसे शुुरू कराया। घटना में वाहन संख्या बीआर 01 जीएच – 4027 के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक काफी देर तक स्टीरियांग में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वाहन संख्या एनएल 02 एन – 0983 के चालक प्रदीप राय ने बताया कि सडक़ चौड़ीकरण के कारण सडक़ में धूल भरी आंधी उड़ रही है। आगे कुछ दिखाई नहीं दिया जिसके कारण दुर्घटना हुआ। लुपुंगडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह पितकी के ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह ने बताया कि सडक़ चौड़ीकरण करने वाली कंपनी द्वारा सडक़ में पानी छिडक़ाव काफी कम किया जा रहा है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने बताया कि जाहिरा मो? से पश्चिम बंगाल सीमा तक करीब 10 किलोमीटर सडक़ पर निरंतर वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही है जिससे आसपास के गांवों के निवासियों का जीना दूभर हो गया और लोग धुलजनित बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। ग्रामीणों का मांग है कि स?क में अधिक मात्रा में पानी का छिडक़ाव किया जाय। जिससे उड़ती हुई धूल पर अंकुश लग सके। अन्यथा स?क जाम करने के लिए विवश होंगे।

Share this News...