CSK के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में भी खेलते दिखेंगे. लेकिन आज उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. आइये जानते हैं कि माही ने क्या कुछ कहा है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले सीज़न भी इसी फ्रेंचाइजी में रहेंगे, जिसमें वह आईपीएल शुरू होने के बाद से ही हैं. आईपीएल के अगले सत्र से 10 टीमों के होने का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, “देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं. लेकिन मैं सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं? इस सवाल पर कई अनिश्चिततायें हैं. जिसका बहुत सरल कारण है कि टूर्नामेंट में दो नई टीमें आ रही हैं.”
40 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, हमें ‘रिटेंशन’ (खिलाड़ियों को बरकरार रखने की) नीति के बारे में नहीं पता है. हम नहीं जानते कि कितने विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों को हम बरकरार रख सकते हैं और साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी की धनराशि (मनी कैप) कितनी होगी. इसलिए काफी अनिश्चितायें हैं.
उन्होंने आगे कहा, जब तक नियम नहीं बनते, आप इस पर फैसला नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमें इसके लिए इंतजार करना होगा और उम्मीद करता हूं कि यह प्रत्येक के लिए अच्छा होगा.
धोनी की इस प्रतिक्रिया से खलबली मच सकती है, क्योंकि इस हफ्ते के शुरू में ‘इंडिया सीमेंट्स’ के 75वें वर्ष के जश्न के मौके पर धोनी ने साफ संकेत दिए थे कि वह अगले सत्र में सीएसके लिए खेलते नजर आयेंगे. हालांकि अगर टीम के सूत्रों का भरोसा किया जाए तो सीएसके अपने तीन खिलाड़ियों (एमएस धोनी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़) को बरकरार रखना चाहती है.