धोनी ऑल टाइम टी-20 वर्ल्ड कप-11 टीम के कप्तान:विस्डन की टीम में विराट, गेल, जयवर्धने, हसी को मिली जगह

नई दिल्ली
पांच साल के गैप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप इस साल भारत में होने जा रहा है। 2007 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। तब से लेकर अब तक 6 टूर्नामेंट खेले गए। इसमें से वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार (2012 और 2016) टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने 1-1 बार यह टूर्नामेंट जीता है। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विस्डन ने ऑल टाइम टी-20 वर्ल्ड कप-11 की घोषणा की।
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल, माहेला जयवर्धने, माइकल हसी और शाहिद अफरीदी को भी जगह मिली है। टीम में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं, भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी इस टीम में शामिल किए गए।
गेल और जयवर्धने को ओपनिंग की जिम्मेदारी
विस्डन के ऑल टाइम टी-20 वर्ल्ड कप-11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी विंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर माहेला जयवर्धने को सौंपी गई है। गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में 28 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 40 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। 2012 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 75 रन बनाए थे।
जयवर्धने वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज
गेल ने 2016 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 48 बॉल पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इस इवेंट में 9 विकेट भी लिए हैं। जबकि जयवर्धने टी-20 वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 39.07 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं। 2010 और 2012 में इस इवेंट में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर में पीटरसन, सैमुअल्स और हसी शामिल
विस्डन ने मिडिल ऑर्डर में भारत के विराट कोहली, केविन पीटरसन, मार्लोन सैमुअल्स और माइक हसी को शामिल किया है। विराट ने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 16 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 86.33 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं। 2016 में इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली
पीटरसन 2010 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके
स्विच हिट के लिए फेमस पीटरसन ने वर्ल्ड कप में 15 मैचों में 44.61 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं। 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था। वहीं, विवादों में रहने वाले विंडीज के सैमुअल्स को भी इस टीम में शामिल किया गया है। सैमुअल्स ने टूर्नामेंट के 20 मैचों में 31.17 की औसत और 116 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए हैं।
सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज को 2 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दिलाई
सैमुअल्स ने उस वक्त टीम की मदद की है, जिस वक्त टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 56 बॉल पर 78 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 2016 के फाइनल में उन्होंने पहले इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन देकर 3 विकेट लिए। फिर 66 गेंदों पर 85 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। यह वही मैच है जिसमें कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर मैच जिताया था।
धोनी और हसी को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने टी-20 वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 54.62 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं। हसी अपनी मैच फिनिशिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं। वहीं, टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।
वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर्स में शुमार धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप में 33 मैच में 35.26 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने अपना इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं, 2014 में टीम फाइनल तक पहुंची थी।
स्पिन की कमान अफरीदी और अजमल के हाथों में
विस्डन ने स्पिन की जिम्मेदारी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और सईद अजमल को सौंपी है। अफरीदी बैटिंग के साथ-साथ लेग स्पिन भी करते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.71 की इकोनॉमी से 39 विकेट लिए हैं।
वहीं, उन्होंने 154 के स्ट्राइक रेट से 546 रन भी बनाए हैं। अफरीदी ने अब तक सभी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले हैं। पूर्व स्पिनर अजमल ने टूर्नामेंट में 23 मैचों में 6.79 की इकोनॉमी से 36 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआती तीन इवेंट में एक 4 विकेट हॉल लिया है।
तेज ​​​​​​​गेंदबाजी संभालेंगे मलिंगा और उमर गुल
​​​​​​​विस्डन ने श्रीलंका के लासिथ मलिंगा और पाकिस्तान के उमर गुल को ऑल टाइम टी-20 वर्ल्ड कप-11 में शामिल किया है। इन दोनों तेज गेंदबाजों का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड शानदार है। यॉर्कर किंग मलिंगा ने टूर्नामेंट में 31 मैच में 7.43 की इकोनॉमी से 38 विकेट लिए। वहीं, गुल के नाम 24 मैच में 35 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.30 रहा है। 2009 वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
विस्डन ऑल टाइम टी-20 वर्ल्ड कप-11 : क्रिस गेल, माहेला जयवर्धने, विराट कोहली, केविन पीटरसन, मार्लोन सैमुअल्स, माइकल हसी, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, लासिथ मलिंगा, उमर गुल।

Share this News...