पुणे, टीम इंडिया को 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज खेलना है। सभी मैच पुणे में होंंगे। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे। धवन ने वर्ल्ड कप के बाद (जून 2019) के बाद से 9 वनडे खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 328 रन बनाए हैं। रोहित के साथ मौजूदा टीम में वही एक अच्छे ओपनिंग ऑप्शन हैं।
हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-2 और टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी है। इसके बावजूद भारतीय टीम अच्छे ओपनर्स के लिए जूझ रही है। टीम में रोहित अपनी जगह पक्की कर चुके। उनके साथ धवन और लोकेश राहुल ओपनिंग करते रहे हैं।
हालांकि, यह दोनों भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में धवन ने 12 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए थे। वहीं, सीरीज में राहुल ने 4 मैच में सिर्फ 15 ही रन बनाए और दो बार खाता भी नहीं खोल सके।
कोहली को खुद ओपनिंग आना पड़ा
नौबत यहां तक आई की आखिरी टी-20 में कप्तान विराट कोहली को खुद ओपनिंग आना पड़ा। यह फॉर्मूला कामयाब रहा और रोहित-कोहली ने 94 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, यह परमानेंट सोल्यूशन नहीं है, क्योंकि कोहली तीसरे नंबर पर मजबूती देते हैं।
पृथ्वी शॉ फॉर्म में लौटे, लेकिन वनडे सीरीज में नहीं चुने गए
टीम इंडिया में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ भी ओपनिंग के दावेदार हैं। लेकिन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे। पृथ्वी को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया। हालांकि, पृथ्वी ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे (वनडे फॉर्मेट) में 800 रन बनाकर खुद को साबित किया है। एक मैच में उन्होंने नाबाद 227 रन की पारी भी खेली थी।
रोहित तीनों फॉर्मेट में ओपनर
टीम इंडिया के लिए रोहित तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में ओपनर हैं। उनके साथ टी-20 में कोहली, ईशान किशन या लोकेश राहुल आ सकते हैं।
वनडे में रोहित के साथ धवन, शुभमन या पृथ्वी को मौका मिल सकता है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ नहीं हैं।
टेस्ट में रोहित के साथ ओपनर के तौर पर शुभमन, पृथ्वी और मयंक अग्रवाल ऑप्शन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अगली सीरीज में पृथ्वी को मौका मिल सकता है।
रोहित के साथ आगे भी ओपनिंग कर सकते हैं विराट
टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया था कि वे इस बार IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए भी ओपनिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी दमदार लग रहा है। ऐसे में वे रोहित के साथ आगे भी ओपनिंग कर सकते हैं।
2010 से अब तक 4 ओपनर ही 10+ मैच खेल सके
2010 के बाद से टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 17 खिलाड़ियों ने ओपनिंग में डेब्यू किया। इस दौरान सिर्फ 4 खिलाड़ी शिखर धवन (237), अजिंक्य रहाणे (71), लोकेश राहुल (83) और मयंक अग्रवाल (18) ही 10 से ज्यादा मैच खेल सके। इनमें धवन अकेले प्लेयर हैं, जो 100 से ज्यादा मैच खेल सके।