बरवाअड्डा जल रहा है और रोम के राजा नीरो की तर्ज पर बांसुरी बजा रहे हैं विधायक

Dhanbad,6 April : रोम जल रहा था और मजे से वहां का राजा नीरो बांसुरी बजा रहा था । वह अपने में इतना मगन था कि देखते देखते रोम के 14 जिलों में से तीन जलकर खाक हो गए थे। यहाँ रोम बन गया है धनबाद का सिंदरी विधानसभा क्षेत्र का। के वर्तमान भाजपा विधायक बरवाअड्डा के उत्तर में रहने वाले पचास गांवों की एक बड़ी आबादी के लिए एक बड़ी और स्थायी समस्या खड़ी हो गयी है।लेकिन विधायक जी को इसके लिए आवाज उठाने या आंदोलन करने की फुर्सत नहीं है।
बरवाअड्डा स्थित किसान चौक से लोहारबरवा के बीच जीटी रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण होना है।इसके साथ सीधे चार किलोमीटर दूर खरणी के पास अंडर पास है।लोहारबरवा के पास कट को बंद कर दिया गया है।पकौड़ी बाजार के रास्ते धनबाद आना जाना करने वाले लाखों लोगों के लिए मुसीबत यह है कि धनबाद से वापसी के वक्त उन्हें यातायात नियम और सुरक्षा लिहाज से सीधे खरणी की चार किलोमीटर दूरी नापकर कोलकाता रोड में आना होगा और तब वे अपने घरों को सुरक्षित लौट सकते हैं या फिर जल्दबाज़ी और शॉर्टकर्ट के चक्कर में हजारों बाइकर्स और चारपहिया वालों को किसान चौक से रोंग रोड में आकर पकौड़ी बाजार का रास्ता पकड़ना होगा।अगर ये सिलसिला जारी रहा तो नित्य दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।किसान चौक के सामने सिक्स लेनिंग का काम वर्षों से बंद है। कहाँ सोये हैं विधायक जी,पता नहीं।
बरवाअड्डा बाजार में लोगों ने अच्छा सोचकर एक नौजवान को विधायक बनाया लेकिन जन समस्या से इनका कोई वास्ता नहीं दिखता है। विधायक जी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने के लिए दो दो बार उनके नंबर पर फोन किया गया पर उन्होंने चमकता आईना प्रतिनिधि का फोन नहीं उठाया।

Share this News...