धनबाद 16 dec झारखंड की धनबाद निवासी नेशनल राइफल शूटर खिलाड़ी कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला खिलाड़ी ने अपने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वह वर्तमान में कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रही थी।
कोनिका धनसार के अनुग्रह नगर के रहने वाले पार्थो लायक की पुत्री थीं. वह पिछले 1 वर्ष से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं. बुधवार को कोलकाता पुलिस ने कोनिका के पिता को फोन पर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. कोनिका लायक को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जर्मन राइफल भेंट की थी. एक्टर ने ट्वीट कर कोनिका से कहा था- ‘मैं आपको राइफल दूंगा, आप देश को मेडल देना.’ बता दें कि कोनिका की जल्द ही शादी होने वाली थी.
वह अक्टूबर 2021 में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। इसके बाद वह फिर कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए चली गई। वह झारखंड की स्टेट लेवल राइफल शूटिंग चैम्पियन रही थी। होनहार बेटी की मौत की खबर के साथ ही जिले के धनसार में शोक की लहर है। कोनिका की मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक कोलकाता पहुंच गए हैं।
कोनिका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को धनसार लाया जाएगा। कोनिका की प्रतिभा से प्रभावित होकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने उन्हें राइफल गिफ्ट की थी। इसके बिना वह ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं।
पिता को बेटी के बीमार होने की सूचना देकर बुलाया गया कोलकाता
बुधवार की सुबह कोनिका के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि कोनिका की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। यह सुनते ही कोनिका के पिता और मां कोलकाता के लिए रवाना हो गए। जब दोनों कोलकाता पहुंचे तो अपनी होनहार बेटी का शव देखकर हतप्रभ रह गए। लायक ने पिछले साल 11 वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी।
हालांकि, उन्हें इसकी प्रैक्टिस करने के लिए राइफल उधार लेनी पड़ी थी, लेकिन आखिर में उन्होंने 50 मीटर राइफल श्रेणी में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता। उन्होंने राइफल के लिए सरकार से गुहार लगाई तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए ये दावा किया। फिर उन्होंने एक्टर सोनू सूद से मदद मांगी और उन्हें मदद मिली भी।
सोनू सूद ने ट्वीट कर जताया दुख
कोनिका की मौत पर अभिनेता सोनू सूद ने दुख जताते हुए लिखा है कि इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया, मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलिंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।
होने वाली थी शादी, कोच ने कहा, विश्वास नहीं हो रहा
बताया जा रहा है कि कनिका की जल्द ही शादी होने वाली थी। कनिका के ट्रेनर जयदीप ने कहा कि उनके लिए यह घटना बेहतर स्तब्ध करने वाली है। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसा कोई कदम उठा सकती है। उन्होंने दावा किया कि पहले वह अपनी ट्रेनिंग को लेकर काफी सजग रहती थी। कुछ दिनों से वह इसमें रुचि नहीं ले रही थी।