निरसा चिरकुंडा के डुमरीजोड़ में सड़क धंसी, जानमाल की कोई क्षति नहीं,भू-धंसान से दहशत…हादसें के अफ़वाह से परेशान रहीं प्रशासन…
धनबाद । निरसा के समीप चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में लगभग 15 से 20 फीट तक ग्रामीण सड़क धंस गई , किसी के दिमागी फितूर ने यह खबर फैला दिया कि अवैध उत्खनन के कारण भूधंसान में दर्जनों लोग दब गए हैं। जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं। लेकिन बातें कोरा झूठी हैं।कहीं कुछ ऐसा नहीं हुआ है।खबरचियों ने अपनी जवाबदेही को भुलाते हुए अफवाह को तेज हवा दे दी।इससे शासन प्रशासन की नींद हराम हो गयी। जिला प्रशासन के जिम्मेवार एसडीएम जब स्पोर्ट पर पहुंचे तो पाया कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया।आपको बता दे कि इस गाँव से 2 किलोमीटर की दूरी में ईएसएल के माइंस हैं।दरार पड़ने से इलाके में दहशत का माहौल है, स्थानीय पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटा है।हालांकि धंसान से कोई क्षति नहीं हुई है…
जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे के आसपास अचानक 15-20 फीट के दायरे में सड़क धंस गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। यह सड़क मुख्य रूप से कई गांवों को जोड़ती है। इसीलिए स्थानीय लोग चिंतित हैं।बताते चलें कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का दरार क्षेत्र में देखा गया था…धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारी ने भी किसी भी तरह की घटना से इंकार किया है। बहरहाल घटना महज एक अफवाह है। इसे लोगों ने बढ़ा चढ़ाकर परोसा है।