धनबाद के वासेपुर से जुड़े पहलगाम आतंकी हमले के तार, एटीएस की टीम वासेपुर पहुंची, चार संदिग्ध हिरासत में

*
धनबाद : झारखंड एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की है. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास तलाशी ली. इसके बाद गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में छापेमारी की है.जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, एटीएस की टीम ने अयान जावेद, युसूफ और कौशर समेत पांच लोगों को पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

झारखण्ड ए०टी०एस० को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं एवं धार्मिक कट्टरता को बढावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।
उक्त आसूचना के जॉच एवं सत्यापन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

आज उक्त सूचना में आये तथ्यों के आलोक में धनबाद जिला में संदिग्ध जगहों की तलाशी एवं छापामारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में 1. गुलफाम हसन उम्र, करीब 21 वर्ष, पे0-फैयाज हुसैन, सा०-अलीनगर थाना-बैंकमोड़ जिला-धनबाद 2. आयान जावेद, उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-जावेद आलम, सा०-अमन सोसाईटी थाना-भूली ओ०पी० जिला-धनबाद 3. मो० शहजाद आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-मो० मिनहाज आलम, सा०-अमन सोसाईटी गेट नं0-04 नियर भूली बाईपास ओ०पी०-भूली थाना-बैंक मोड़ जिला-धनबाद एवं 4. शबनम प्रवीण, उम्र करीब 20 वर्ष, पति-आयान जावेद, सा०-शमशेर नगर गली नं0-03 थाना-बैंकमोड़, ओ०पी०-भूली जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस जैसे-मोबाईल फोन, लेपटॉप इत्यादि तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज / पुस्तक बरामद कियें गये हैं। इस संबंध में ए०टी०एस०, रॉची में आपराधिक काण्ड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि HuT (HIZB UT-TAHRIR) को विधि-विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत दिनांक-10.10.2024 को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है तथा इस संगठन के प्रतिबंधित होने के पश्चात यह देश का पहला आपराधिक काण्ड है।
————————————-

Share this News...