धनबाद में सुबह-सुबह एक ऑटो ने धनबाद कोर्ट के ADG-8 उत्तम आनंद को रंधीर वर्मा चौक के पास धक्का मार दिया। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMCH) में एडमिट कराया, जहां उनकी मौत हो गई है। वे जमशेदपुर में Judicial Magistrate रह चुके थे।
घटना के बाद मिले CCTV फुटेज ने दुर्घटना पर सवाल खड़ा कर दिया है और लोग इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं। उत्तम आनंद के कोर्ट में कई बड़े केस की सुनवाई चल रही है। इसमें सिंह मेंशन से जुड़े रंजय सिंह हत्याकांड का मामला भी शामिल है। जेल में बंद दर्जनों हत्याकांड में संलिप्त गैंगस्टर अमन सिंह मामले की सुनवाई भी इनके कोर्ट में चल रही थी। इसके साथ ही यूपी के शूटर अभिनव प्रताप सिंह जिसने धनबाद में कई घटनाओं को अंजाम दिया है, इसके मामले की सुनवाई भी इनके कोर्ट में हो रही थी।
अज्ञात के रूप में हॉस्पिटल में चलता रहा इलाज
घटना की जानकारी परिजनों को नहीं मिल पाई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तब परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। तब जाकर पुलिस ने SNMCH में इलाजरत अज्ञात व्यक्ति के एडीजे 2 होने की पुष्टि की। न्यायाधीश आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद में ज्वाइन किया था। इसके पूर्व वे बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।
जांच में जुटा प्रशासन
घटना की सूचना पाकर SP, SSP समेत जिला प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गया। फिलहाल घटना में लिप्त ऑटो की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस शहर के सीसीटीवी को खंगाल रही है ,ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
जिस ढंग से ऑटो ने उन्हें ठोकर मारी उससे नही लगता कि कोई गैंगस्टर इस तरह हत्याकांड करेगा। ऐसा लगता है ऑटो चालक ने fun में या शरारत में उनके घुटने में ठोकर मारी। ज़ख्मी हालत में वे सड़क के किनारे पड़े रहे। इलाज में भी सुस्ती की आशंका होती है क्योंकि उनकी पहचान समय पर नहीं हो सकी।