Dhanbad,30 July : जज उत्तम आनंद मौत मामले में पुलिस दो दिन बाद भी कुछ स्पष्ट जानकारी देने की स्थिति में नही है। एस एस पी ने मीडिया से सामना होने पर उन्होंने कुछ भी नयी जानकारी नहीं दी।सुनें वीडियो क्लिप:
इस बीच मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित एसआईटी के नेतृत्वकर्ता एडीजी अभियान संजय लाठकर और आईजी प्रिया दुबे आज धनबाद पहुंचे ।यहां जिले के एसएसपी संजीव कुमार समेत एसआईटी में शामिल पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई।
सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस भारी दबाव में नजर आ रही है। कांड में प्रयुक्त ऑटो की बरामदगी और उसके चालक तथा अन्य एक सवार की गिरफ्तारी हो गयी है। सूत्रों के अनुसार जांच में यह बात सामने आयी है कि जज उत्तम आनंद को धक्का मार कर भागने के बाद ऑटो चालक ने गोविंदपुर के समीप यात्रियों को भी बैठाया था. इसके बाद यात्री को उसके नियत जगह पर छोड़ा था. इसके बाद ऑटो लेकर आरोपी गिरिडीह भाग गए थे.मौतए मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गया है. पोस्टमार्टम में चोट को एंटीमार्टम यानि मृत्यु के पूर्व का बताया है. वहीं मौत की वजह किसी लोहे की चीज से प्रहार की वजह से सिर में खून के जमने को बताया गया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गई थी, यह भी पुलिस को भेजा गया है. मृत जज की छाती के मध्य व नीचे के हिस्से में भी चोट के निशान मिले हैं.