शपथ ग्रहण पुष्कर सिंह धामी का,लेकिन गूंज रहे थे ‘बुल्डोजर बाबा’ के नारे

देहरादून:पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को शपथ ग्रहण था, लेकिन नारे ‘बुल्डोजर बाबा’ के गूंज रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। योगी जैसे ही मंच पर आए उनके समर्थन में नारे गूंजने लगे। योगी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी सबसे आखिर में पहाड़ी टोपी पहनकर मंच पर आए। देहरादून के परेड ग्राउंड के समारोह स्थल में उनके आने के साथ ही जोश की लहर तैर गई। अब तक योगी के नारे लगा रही भीड़ अब मोदी के नारे लगाने लगी। शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने पहुंचे लोगों की नजर जैसे ही पीएम मोदी पर गई लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया।
धामी दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं। उनके साथ सतपाल महाराज समेत कुल आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। प्रेम चंद्र अग्रवाल ने शपथ संस्कृत में ली, तो वहीं सोमेश्वर से लगातार दूसरी बार विधानसभा में चुनकर आईं रेखा आर्या पारंपरिक परिधान पिछोड़ पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने आईं।

धामी की शपथ में BJP का शक्ति प्रदर्शन
उत्तराखंड में सत्ता में वापसी का रेकॉर्ड बनाने के बाद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में नया रेकॉर्ड बनाया। धामी का शपथ ग्रहण एक तरह से बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी लग रहा था। बीजेपी के सभी बड़े नेता इस समारोह का हिस्सा थे। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान की पूर्व मुख्यंत्री वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी का पूरा हाइकमान देहरादून में मौजूद था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सतपाल महाराज समेत कुल आठ मंत्रियों ने शपथ ली। प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अपनी शपथ संस्कृत में ली।

Share this News...