जमशेदपुर, 6 जून ( रिपोर्टर): टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने चैम्बर के जमशेदपुर में एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए विमान सुविधा शुरू कराने के सवाल पर कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनने में कई तरह की बाधाएं हैं. वहीं धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शहर से धालभूमगढ़ कोई खास दूरी नहीं है इससे अधिक तक दूसरे शहरों में एयरपोर्ट की दूरी हो.
सोमवार की शाम सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर ेस बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में टाटा स्टील कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन व कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी पहुंचे. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जमशेदपुर में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू कराने समेत अन्य सुविधाओं व एमएसएमई सेक्टर का ख्याल रखने समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया. कंपनी के सीईओ ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है. यदि वहां एयरपोर्ट बन जाए तो बेहतर होगा. उन्होंने जमशेदपु में यात्रियों के लिए हवाई सेवा शुरू करने में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा बहुत कम ही शहर हैं जहां शहर के बीचोंबीच एयरपोर्ट हो. मुम्बई व बैंगलुरू में शहर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है. उन्होंने कह कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने में सहयोग की जरूरत होगा तो किया जाएगा. वहीं कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने जमशेदपुर में एयर कनेक्टिविटी जोडऩे के बारे में कहा कि इसके बारे में बहुत विचार किया गया. छ: महीने पहले की डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, डीजीसीए के पास प्रस्ताव दिया गया लेकिन डीजीसीए की बहुत सारी गाइडलाइन है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एयरपोर्ट को रिजनल एयरपोर्ट बनाने के लिए आगे-पीछे की बिल्डिंग भी कारण है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनता है तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के पास छोटा विमान नहीं है लेकिन एयर इंडिया छोटा विमान एयर स्पेस खरीद सकती है लेकिन वह भी सोनारी एयरपोर्ट पर उतर पायेगी या नहीं नहीं कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि डीजीसीए की बहुत सारी गाइडलाइन है जिसके कारण कुछ रुकावट है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से कोलकाता, रांची व आसपास के शहरों की कनेक्टिविटी हो इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैंं. एयर एम्बुलेंस के सवाल कर कहा कि यह कोई भी हॉस्पिटल उपलब्ध कराता है. यदि कोई हॉस्पिटल रुचि ले तो देखा जा सकता है. उन्होंने चैम्बर का टाटा स्टील को मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, निर्मल काबरा, ए के श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, बी एन शर्मा, महेश सोंथालिया आदि मौजूद थे.
———–
टाटा स्टील का जमशेदपुर से इमोशनली जुड़ाव, विकास करना प्राथमिकता: नरेन्द्रन
सीएसआर से काफी अधिक कर रहे खर्च
टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि जमशेदपुर के उनके संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों का शहर है. वहीं टाटा स्टील का जमशेदपुर प्लांट मदर प्लांट है. टाटा स्टील का ऐतिहासिक लगाव है इसलिए जमशेदपुर का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शहर का विकास व शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने को प्रयासरत हैं. इसके लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बेहतर बिजली व पानी की सुविधा दे रहे हैं. अपनी क्षमता के अनुसार बिजली पानी की सुविधा बढ़ा रहे हैं. इसका उद्देश्य बिजनेस करना नहीं है बल्कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमशेदपुर में सीएसआर से अधिक खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे अधिक क्षेेत्र में बाहर में प्लांट है लेकिन इतना खर्च नहीं कर रहे हैं जिनता जमशेदपुर में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चैम्बर व शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला, इसी तरह से उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सडक़, बिजली व पानी की बेहतर सुविधा दे रहे हैं.