धनबाद चन्द्रपुरा लाइन कभी भी की जा सकती है बंद

खान सुरक्षा महानिदेशालय का 122वां स्थापना दिवस

Dhanbad,7 nov : डीजीएमएस के 122 वें स्थापना दिवस पर खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने कहा ब्रिटिश काल में खान सुरक्षा महानिदेशालय की स्थापना की ग्ई थी. आज इसका 122 वर्ष में प्रवेश हुआ है .इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के निर्देशक अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए. बीएसएल के डायरेक्टर ने कहा कि आज का गौरवपूर्ण दिन डीजीएमएच के साथ मिलकर मनाना खुशी की बात है. स्टील प्लांट अब स्टील प्लांट नहीं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस भी है हमलोग खदान भी चलाएंगे और स्टील प्लांट जो 5 मिलियन टन का plant है उसे 12 मिलियन टन का प्लांट बनाने की योजना है .आने वाले 7 सालों में इसे पूरा किया जाएगा .

डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद चंद्रपुरा लाइन कभी भी बंद की जा सकती है .अभी सिम्फ़र से जांच करायी जा रही है .रेल लाइन पर आग का खतरा लगातार बढ़ रहा है जो चिन्ता का विषय है । समय समय पर रेलवे के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा रही है ।

Share this News...