हनुमान चालीसा के आठवें दिन 1.55 लाख पाठ संपन्न
जमशेदपुर, 8 नवंबर (रिपोर्टर) : मनुष्य का अपने किसी भी कार्य के लिए आशा नहीं छोडऩी चाहिए, क्योंकि गुरू कृपा से संसार में कोई भी कार्य असंभव नहीं है. उक्त बातें साकची अग्रसेन भवन में चल रहे श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के क्रम में श्रीराम हनुमत कथा के तीसरे दिन कथावाचक राम मोहन महाराज ने श्रीराम जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कही. महाराज जी ने कहा कि भगवान शिव ने माता पार्वती से राम अवतार के कई कारण बताये. आयोजन के आठवें दिन पाठ के विश्रााम होने तक 1 लाख 55 हजार पाठ संपन्न हुआ.
शाम में अग्रसेन भवन के सामने 21 हजार दीये जलाकर देव दीपावली मनायी गई. इससे पहले सवा लाख पाठ पूरा होने पर भगवान को 21 किलोग्राम लड्डू का भोग लगाया गया. शाम को चन्द्रग्रहण खत्म होने के बाद रात्रि 8.30 बजे हनुमान दरबार में संतोष भाई और श्रीराम मोहन महाराज की देखरेख में देव दिवाली मनाई गई. अग्रसेन भवन के बाहर दीपक प्रज्जवलित कर अतिशबाजी की गयी. मौके पर सुरेश सोंथालिया, कृष्णा अग्रवाल, महेश सोंथालिया, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, विनोद शर्मा, बीएन शर्मा, सांवरमल शर्मा, पवन शर्मा, महावीर मोदी, दिलीप गोयल, उमंग गोयल, रोहित गोयल, रामेश्वर भालोटिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, मनोज चेतानी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
राणी सती दादी का मंगलपाठ आज
आयोजन में कल, बुधवार को अपराह्न तीन बजे से श्री राणी सती दादी जी का मंगलपाठ होगा, जिसमें मनोज सेन वाचन करेगेंं. मंगलपाठ के बीच में दादी जी का भजन नहीं होगा. भजनों की अमृत वर्षा मंगलपाठ शुरू होने से पहले और समाप्त होने के बाद होगी. इसी प्रकार 10 नवंबर को अपराह्न चार बजे से कथा वाचिका रेखा पारिख संगीतमय सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ करेंगी.