सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को विद्यालयी छात्र – छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में नगर के 24 विद्यालयों से कुल 276 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी दलों की प्रस्तुति उच्च स्तरीय रही ।
कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका , महासचिव प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल जालान एवं कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती पद्मा झा, सुश्री नुपुर गोस्वामी एवं राजेन्द्र साह ‘राज’ उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 15 अगस्त के बाद किया जाएगा । आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, माधवी उपाध्याय, दिव्येन्दु त्रिपाठी, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक पाठक स्नेही, नीलिमा पाण्डेय, सुरेश चन्द्र झा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, उपासना सिन्हा, अरुणा भूषण ‘शास्त्री’ , बसंत जमशेदपुरी , शकुंतला शर्मा एवं जितेश तिवारी प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उनके शिक्षक – शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।