: देश में जहां एक तरफ सरकार साइबर फ्रॉड को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ स्कैमर्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का कोई नया रास्ता निकाल ही लेते हैं. इसी कभी उन्हें रेलवे अधिकारी बनकर कॉल किया जाता है, तो कभी सिम बंद होने के मैसेज आते हैं. किसी न किसी तरह से लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार होई जाते हैं. इसी कड़ी में एक नए फ्रॉड का पता चला है, जहां पर स्कैमर्स अब गैस और बिजली कनेक्शन के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.बिजली और गैस कनेक्शन स्कैम में लोगों के पास वॉट्सऐप पर गैस कनेक्शन बंद होने के मैसेज आ रहे हैं.
बिजली गैस कनेक्शन स्कैम
स्कैमर्स यहां पर उन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिनके पास गैस सर्विस का यूज करते हैं. लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज आता है कि बिल पूरा जमा नहीं होने की वजह से रात में 9:30 बजे आपका गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा. मैसेज में एक नंबर भी दिया गया होता है. जब उस नंबर पर कॉल किया जाता है, तो ठग गैस कंपनी के कर्मचारी बनकर बात करते हैं. इसके बाद वो लोगों से एक ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं.
इसके बाद जैसे ही आपने ऐप को आपके फोन में इंस्टॉल किया वैसे ही आप स्कैम का शिकार हो जाएंगे. असल में जैसे ही आप ऐप को फोन में इंस्टॉल करते हैं, और पेमेंट करते हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स और मोबाइल फोन का एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है. जिसका ये लोग गलत फायदा उठाकर आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं. इससे आपकी सालों की कमाई एक झटके में चली जाएगी.
इसके अलावे बिजली कनेक्सन को लेकर भी लगातार मैसेज आ रहे हैं। इसमें एक नंबर दिया जाता है जिसपर संपर्क करने को कहा जाता है। हैरत की बात यह है कि अधिकाँश मैसेज उन नंबर पर आते हैं जो बिजली या गैस सेवा के जुड़े नहीं हैं। फिर भी लोग ऐसे स्कैम के झांसे में आ रहे हैं।
गैस कनेक्शन स्कैम से कैसे बचें-
किसी भी अंजान नंबर से आए मैसेज की अच्छे से जांच करें
अगर गैस कनेक्शन से कोई मैसेज आता है तो गैस कनेक्शन प्रोवाइडर से सीधे संपर्क करें
किसी के कहने पर कोई भी ऐप फोन में डाउनलोड न करें
बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत बनाएं, नियमित रूप से अकाउंट को चेक करें
अगर किसी भी धोखाधड़ी का शिकार होने की आशंका हो, तो तुरंत अपने बैंक और गैस सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें.
साइबर स्कैम के बारे में अपडेट लेते रहें और जागरुक रहें