देवघर रोपवे हादसा : 1 महिला की मृत्यु ,एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर राहत कार्य में, उपायुक्त और सांसद में नोंक-झोंक

देवघर रोपवे हादसा : एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर राहत कार्य में, उपायुक्त और सांसद में नोंक-झोंक
Deoghar,11 April: रामनवमी के दिन जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे के आपस में टकराने के बाद फंसे पर्यटकों में आज दोपहर तक आठ पर्यटकों को निकाला जा सका है । केबिन में अभी भी चालीस पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ और वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं। इस बीच देवघर एसपी, डीसी के साथ अपने गांव में रामनवमी मनाने आए सांसद निशिकांत दुबे भी रविवार से मौके पर कैंप किए हुए हैं। देवघर उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री और सांसद निशिकांत दुबे के बीच नोंक-झोंक की भी सूचना है । मंत्री हफीजुल हसन और जगन्नाथ महतो भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। देवघर और पटना एनडीआरएफ के साथ वायुसेना के जवान पर्यटकों को निकालने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। खबर है कि इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गयी।

Share this News...