दुमका / बासुकिनाथ , श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मयूराक्षी कला मंच का निर्माण किया जाता है।मयूराक्षी कला मंच पर पूरे माह भक्ति संगीत की प्रस्तुति चयनित कलाकरों द्वारा दी जाती है।भक्ति संगीत थके शिव भक्तों में एक नयी ऊर्जा का संचार करता है और वे इन संगीतों पर खूब थिरकते हैं।
इसी क्रम में बासुकीनाथ स्थित मयूराक्षी कला मंच पर टी सीरीज के जाने माने कलाकार जॉली छावड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गयी।दरबार ये बासुकीनाथ का है-यहाँ जो मांगो सो मिलता है,बम बम बोल रहा है काशी सहित कई अन्य प्रस्तुति पर श्रद्धालु खूब थिरकते नजर आए।
मयूराक्षी कला मंच पर उच्च कोटि के लाइट एवं साउंड की व्यवस्था है जो भक्तिमय माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां बताते चलें कि दो साल के बाद श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है। जिसे सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक दी है। चौबीस घंटे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के साथ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मी भी ड्यूटी पूरी करने में लगे हैं।