500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र पर रखी जा रही है नजर

भक्ति संगीत पर थिरकते कांवरिया

उपायुक्त पहली सोमवारी को कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से विधिव्यावस्था का ले रहे थे जायजा

दुमका , विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पहली सोमवारी को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
श्रद्धालु देर रात से मेला क्षेत्र में दिखाई दे रहे थे।जैसे ही मंदिर के पट खुलने का समय हुआ श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर जलार्पण हेतु मंदिर की ओर बढ़ने लगे।उपायुक्त सहित वरीय अधिकारी मेला क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी महत्वपूर्ण स्थलों के साथ साथ लगातार रुट लाइन का निरीक्षण कर रहे थे।
उपायुक्त द्वारा कंट्रोल रूम के में अधिष्ठापित सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखा जा रहा था।उपायुक्त सभी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी स्थलों पर नजर रख रहे थे तथा किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई देने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को निदेश दे रहे थे।
बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो,साथ ही विधिव्यावस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र मे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।सीसीटीवी के माध्यम से 24×7 मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

Share this News...