बड़े शहरों को दहलाने की थी साजिश, दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के प्लान का भंडाफोड़ , दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाक के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो पाक से प्रशिक्षित दो आतंकवादी भी हैं। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल ने ऑपरेशन में विस्फोटक और अग्निशस्त्र बरामद किए हैं। ये गिरफ्तारियां दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र से हुई हैं। दिल्ली पुलिस एक महीने से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। स्लिपर सेल का इस्तेमाल कर ये आतंकी दहशतगर्दी का खेल खेलना चाहते थे।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल तकरीबन एक महीने से इसके लिए ऑपरेशनल चला रही थी। ये आतंकी यूपी चुनाव को निशाना बनाने का पूरा प्लान तैयार कर रहे थे। इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। इनमें से दो आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है। ये दिल्ली,यूपी और महाराष्ट्र में घूमकर रेकी कर रहे थे। पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया है। अब पुलिस इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
मस्कट से पाकिस्तान ले जानकर दी गई आतंक की ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया, ‘हमारे पास 10 टेक्निकल इनपुट थे। सबसे पहले महाराष्ट्र के सलेम को पकड़ा गया। दो आदमी दिल्ली में अरेस्ट हुए। इसके बाद उत्तर प्रदेश से 3 लोग अरेस्ट किए गए। इनमें से दो आदमी अप्रैल में मस्कट गए थे। उन्हें मस्कट से बाई शिप पाकिस्तान ले जाया गया। वहां फार्म हाउस में रखकर विस्फोटक बनाने और एके 47 चलाने की 15 दिन ट्रेनिंग दी गई।’

बांग्ला बोलने वाले 15 लोगों को भी ट्रेनिंग देने का शक
ठाकुर ने कहा, ‘पाकिस्तान से ये लोग मस्कट लौटे। मस्कट से 15 बांग्ला बोलने वाले लोगों को पाकिस्तान ले जाया गया था। लगता है उन्हें भी ट्रेनिंग पर ले जाया गया था। इनकी दो टीमें बनाई गई थीं। एक को अनीस इब्राहिम कोऑर्डिनेट कर रहा था। इनका काम था बॉर्डर पार से आए हथियारों को देश के राज्यों में भेजना और दूसरी टीम का काम था हवाला के जरिए रकम जुटाना।’
केंद्रीय एजेंसियों को कुछ दिन पहले ही इनपुट मिला था। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र के बड़े शहर इन आतंकियों के निशाने पर थे। एटीएस की मदद से उत्तरप्रदेश से 3 आतंकियों की गिरफ्तारी की गई थी। दाऊद का भाई अनीश इब्राहिम इस पूरे प्लान के पीछे है। वह इस साजिश का हैंडलर बताया जा रहा है। दाऊद के भाई को हथियार और फंडिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।

Share this News...