भारतीय जन महासभा को दिल्ली धरना की मिली अनुमति

भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बयान जारी कर बताया है कि नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का रास्ता साफ हो गया है ।
बताया कि परमिशन हेतु जो ई-मेल हम लोगों ने नई दिल्ली के पुलिस प्रशासन को दिया था उस आवेदन की प्रति पर मुहर लगाकर प्राप्ति रसीद प्रशासन के द्वारा दे दी गई है ।

श्री पोद्दार ने बताया कि हमारे नई दिल्ली प्रतिनिधि हरिश्चंद्र आर्य से कुछ फॉर्मेट भरवाए गए हैं जिसमें धरना कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या कितनी रहेगी यह भरवाया गया है ।
बताया कि कितने वोलेंटियर रहेंगे यह भी भरवाया गया है ।
उन लोगों ने कोविड-19 से संबंधित कई गाइड लाइन के पेपर भी दिए हैं और कहा है कि वह लोग इतना ही करते हैं और इसके अलावा कुछ नहीं दिया जाता है , आप अपना कार्यक्रम कर सकते हैं ।
कहा कि धरना के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । ज्ञापन में 9 सूत्री मांगे रखी जा रही है ।
इनमें अश्लील वीडियो , चित्र व कहानियों को विभिन्न सोशल साइट्स से हटाने की मांग की जाएगी ।
यह भी मांग की जाएगी कि निर्भया कांड के दोषी को जिसे नाबालिग बोल कर छोड़ दिया गया , उसे गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जाए ।
मरणोपरांत ही सही तभी निर्भया को न्याय मिल सकेगा ।

इसके लिए यह भी मांग की गई है कि कानून में संशोधन कर और पूर्व से प्रभावित कर उसे गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जाए ।

यह भी बताया कि धरना दिवस 1 मार्च 2021 के पहले 28 फरवरी 2021 को नई दिल्ली स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन में भारतीय जन महासभा की प्रथम आम सभा आयोजित की जा रही है ।
इस आम सभा में नई कार्य समिति गठित की जाएगी एवं विभिन्न मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा उक्त दिवस को ही श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन में नवगठित कार्यसमिति की बैठक भी होगी ।
इस बैठक में वर्ष 2021 – 22 में लिए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी ।

Share this News...