कार के नीचे थी एक लाश ,घटना की कहानी, चश्मदीद की जुबानी

नई दिल्ली:नए साल की पहली रात दिल्ली के कंझावला में एक कार में 10-12 किलोमीटर लड़की के घसीटने की खबर ने राजधानी को दहलाकर रख दिया है। स्‍कूटी से घर लौट रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने टक्‍कर मारी। युवती कार के नीचे आ गई और उसमें फंस गई।इस बीच इस घटना के चश्मदीद ने कहानी बताई है, वो और चौंकाने वाली है। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी से टायर के फटने जैसी आवाज आ रही थी। उसके नीचे एक लाश थी। उन्होंने बताया कि ये पता नहीं चल रहा था कि लाश महिला की थी या पुरुष की क्योंकि उस वक्त अंधेरा था। चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस को फोन किया था। चश्मदीद ने बताया कि उसने स्कूटी से कार का पीछा करना शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उसी हालत में लड़की 4-5 किलोमीटर तक घिसटती रही। रास्‍ते में किसी ने देखा तो पुलिस को फोन किया। बताया गया कि ग्रे कलर की बलेनो कार के पहियों में कोई लाश फंसी है। वायरलेस पर अलर्ट जारी किया गया। तब तक आरोपी उसके शव को छोड़कर फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम में एक और फोन आया। सड़क पर एक महिला की लाश पड़ी है, बिना कपड़ों के। मौके पर पहुंची दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, लड़की की पीठ पूरी तरह टूट चुकी थी। पसलियां नजर आने लगी थीं। माथे, हाथ और पांव में चोट लगी। पूरा जिस्‍म छिला हुआ था। इस खौफनाक हादसे के बारे में जिसने भी सुना कांप गया। दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने ट्वीट किया कि उनका ‘सिर शर्म से झुक गया है।’ मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है।’

मामले में किन्‍हें किया गया है गिरफ्तार?
स्‍पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने इस बारे में उन सभी सवालों के जवाब द‍िए ज‍िनका इंतजार था.स्‍पेशल सीपी ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।

कैसे हुई वारदात, कितनी दूरी तक खींचा गया?
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच शुरुआती चरण में है। लड़की को 10-11 किमी तक घसीटा गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।
आगे क्‍या करने वाली है पुलिस?
अभियुक्तों को 3 दिन की रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम उस स्थान की जांच करेगी, जहां युवती का शव मिला था।
किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है?
सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि मामले में 279, 304ए, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद इसमें अन्‍य धाराओं को जोड़ा जा सकता है।
घटना की कहनी, चश्मदीद की जुबानी
चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 3 बजकर 18 मिनट पर बलेनो कार में डेड बॉडी देखी थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं चौक पर आया था और दुकान खोल ली थी। उसी वक्त मैंने पुलिस को कॉल की थी। तभी ऐसा लगा कि सामने से किसी गाड़ी का टायर फटा हो। गाड़ी से ऐसे आवाज आ रही थी जैसे टायर फटने के बाद आती है। उन्होंने बताया कि मैंने गाड़ी की तरफ गौर किया, तब मैंने गाड़ी में देखने की कोशिश की लेकिन उसमें कुछ दिख नहीं रहा था, मेरे दुकान के सामने आने के बाद मेरा उसपर फोकस गया। फिर दिखाई दिया कि इसके नीचे डेड बॉडी फंसी है। गाड़ी वैसे ही चलती जा रही थी। गाड़ी की स्पीड 20-25 की रही होगी। मैंने 112 नंबर डायल किया।
दिल्ली में 5KM तक कार के नीचे घिसटती रही लड़की, हड्डियां बाहर आ गईं… जिसने देखा वह कांप गया
कार की स्पीड 20-25 की रही होगी। अंधेरे के कारण कार का नंबर नहीं देख पाया था। ये भी पता नहीं चल रहा था कि कार के नीचे महिला या पुरुष का शव है।

पुलिस को फोन कर बताया
चश्मदीद ने बताया कि मैंने फिर पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर बताया कि एक ग्रे कलर की बलेनो कार में डेड बॉडी फंसी हुई है। मेरे फोन करने के 3-4 मिनट बाद ही पीसीआर से मेरे पास फोन आया। उन्होंने मुझसे गाड़ी की लोकेशन पूछा। उन्होंने पूछा कि गाड़ी कहां जा रही है? मैं अंधेरे के कारण कार का नंबर नहीं देख पाया था

Share this News...