मुंबई 20 april दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को बुरी तरह हरा दिया. दिल्ली की यह इस सीज़न में तीसरी जीत है. वहीं पंजाब की चौथी हार है. पंजाब ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 10.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर ने सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. अंत में सरफराज़ खान 12 रनों पर नाबाद लौटे.
वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 20 गेंद में 41 रन बना दिए। दोनों ने पंजाब को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया। इस जीत के साथ दिल्ली 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब 8वें स्थान पर हैं।
दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और मैच में 6 विकेट झटके। 2 विकेट अक्षर, 2 विकेट कुलदीप और 2 विकेट ललित यादव के खाते में आए। खलील अहमद ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने बनाए। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली।
सलामी बल्लेबाज फिर फ्लॉप रहे
पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन एक बार फिर बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। शिखर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मयंक के बल्ले से 24 रन निकले। धवन को ललित और मयंक को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया।