हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल : दीपक प्रकाश

भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने दिया तीन सूत्री मंत्र, हुआ जोरदार स्वागत

31 अक्टूबर बोकारो
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बोकारो जिला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अपने छह दिवसीय प्रवास के दौरान सेक्टर 3 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मैं शामिल हुए और प्रदेश की हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश जंगल राज की ओर बढ़ रहा है। हेमंत सरकार ने 21 महीने में भारत का सबसे विफल एवं कमजोर सरकार बन गई है सभी मोर्चे पर विफल रही है संघर्ष के रास्ते पर चलकर भाजपा इसे उखाड़ फेंके गी सत्ताधारी दल के विधायक तस्करी में लगे हुए हैं। इस दौरान 3127 महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या का रिकार्ड बना। उन्होंने 100 करोड़ निशुल्क टीकाकरण अभियान पूरा होने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन ड्राइव को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को तीन सूत्र दिए। पहले सूत्र के तहत उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उज्ज्वला योजना, पीडीएस के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को राशन समेत अनेक योजनाओं की जानकारी जनता के बीच प्रचार प्रसार व जरूरतमंद को लाभ दिलाने का आह्वान किया। श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि वे इस सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करें। स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष को आगे बढ़ाएं। तीसरे सूत्र को लेकर उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव जल्द हो इसके लिए भाजपा ने संघर्ष किया। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जिले के सभी जिला परिषद सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हो कर चुनाव की तैयारी करें। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भरत यादव संचालन जय देव राय तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय त्यागी ने किया सम्मेलन को सांसद पशुपतिनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक जयप्रकाश भाई पटेल अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमर कुमार बावरी मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंचि नारायण। ने संबोधित करते हुए हेमंत सरकार एवं उसके सहयोगी दलों पर जमकर प्रहार कियामौके पर प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मापूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो,पूर्व विधायक योगेश्वर कुमार बाटुल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी सरोज सिंह,किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनय सिंह, विशेष रूप से मौजूद थे।
सम्मेलन मैं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रह्लाद वर्णवाल,प्रह्लाद महतो,अम्बिका ख्वास,रोहितलाल सिंह,जगरनाथ राम,बिनोद महतो,देव नारायण प्रजापति,दिलीप कृष कुमार मुन्ना श्रीवास्तव, कमलेश राय,लीला देवी, अनिल स्वर्णकार, अर्चना सिंह,सुभाष प्रगति शंकर
महतो,जयनारायण मरांडी,गौर रजवार,अशोक कुमार पप्पू,इंद्र कुमार झा,माथुर मंडल,विनय आनंद,विश्वनाथ दत्ता,महेंद्र राय,नीरज कुमार,धीरज झा, किशोर त्रिवेदी,कुमार प्रमोद,अतानु चौधरी,शशिभूषण ओझा,त्रिलोकी सिंह, सुरेश दुबे,कृष्ण कुमार मुन्ना,लक्ष्मण नायक,खगेन्द्र महथा ,शंकर रजक,ऋतुरानी सिंह,अर्चना सिंह, प्रगति शंकर,शंकर रजक,अर्जुन सिंह,सुनीता दास,रामकिंकर पांडेय,,पन्नलालकान्दू,जयप्रकाश तापड़िया, अनिल सिंह,सनातन सिंह,हरीश सिंह,प्रमोद सिंह,संजय प्रसाद,पंचानन महतो,प्रदीप मांझी,राजीव चौबे,पंकज शेखर,बलराम रवानी,मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे

विधवा विलाप कर रही है कांग्रेस दीपक प्रकाश
मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कहा कि हेमंत सरकार जनविरोधी है तथा हेमंत सरकार के उखाड़ फेंकने तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा पेट्रोलियम उत्पादों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधवा विलाप कर रही है झारखंड में वह उनके सहयोग से सरकार चल रही है सरकार जो आधा टैक्स ले रही है उसे माफ कर देना चाहिए पेट्रोलियम पदार्थों का दाम आधा हो जाएगा लेकिन इसे करने के बजाए आंदोलन का नौटंकी कर रही है बोकारो जिला भाजपा मैं ग्रुप बाजी तथा बोकारो विधायक एवं बेरमो के पूर्व विधायक के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप के संबंध में उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि किसी तरह का मतभेद नहीं है सभी लोग संगठन को मजबूत कर रमन सरकार के खिलाफ संघर्ष में योगदान दे रहे हैं बोकारो जिला में भाजपा एकजुट है एवं मजबूत है महंगाई को तत्कालिक बताते हुए उन्होंने कहा कि मंगाई पर आने वाले दिनों में अंकुश लगेगा घबराने की जरूरत नहीं है सरकार इस दिशा में पहल प्रारंभ कर दिया है जिसका परिणाम आने वाले दिनों में धरातल पर दिखाई पड़ेगा

Share this News...