नई दिल्ली, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और पिछले कई साल से अपने प्रदर्शन के जरिए उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है, लेकिन जब बात आइसीसी इवेंट के बड़े मैचों की हो तो इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। दरअसल रोहित और विराट पर ये आरोप पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने लगाया है। दीप के मुताबिक आइसीसी नॉकआउट मुकाबलों में रोहित और विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के लिए इन्हें अच्छा खेलना ही होगा।
आइसीसी के नॉकआउट मैचों की बात की जाए तो साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित व विराट दोनों का बल्ला नहीं चला था तो वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ये दोनों खिलाड़ी ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे। दीप ने स्पोर्ट्स टूडे पर बात करते हुए कहा कि, आप आंकड़ों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इस तरह से मैचों में टीम को उम्मीद रहती है कि, उनके बेस्ट बल्लेबाज व गेंदबाज अच्छा करें, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये दोनों इतने अहम मौकों पर कैसे चूक जाते हैं। हालांकि अब उन्हें पिछले प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचना चाहिए।