Ranchi,9 May: साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में चाईबासा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया पर एफआईआर दर्ज होगी।
इस मामले में डीएसपी के नेतृत्व में जांच समिति बनी थी । जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रूपा ने सुसाइड किया है। उसने अपने बैचमेट शिव कुमार कनौजिया की बातों से आहत होकर आत्महत्या की है। कनौजिया 2018 बैच के एसआई हैं तथा वर्तमान में पश्चिम सिंहभूम जिला के टोकलो थाना में पदस्थापित हैं। उसको साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पंकज मिश्रा एवं अन्य पर जो आरोप लगाए जा रहे थे उन्हें जांच अधिकारी ने खारिज किया है।
इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 127/21 दर्ज हुआ है और आगे का अनुसंधान जारी है. गौरतलब है कि साहिबगंज पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रूपा तिर्की का केस हत्या का नहीं बल्कि यह आत्महत्या का मामला है. रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया. इसकी वजह से रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के लिए प्रथम दृष्टया से शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार प्रतीत होते हैं. शिव कुमार कनौजिया 2018 बैच का एसआई है. वर्तमान में वो चाईबासा में पदस्थापित है. शिव और रूपा के बीच दोस्ती थी. मोबाइल पर दोनों के बीच अक्सर बात होती थी.
मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गई थी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए साहिबगंज डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई. टीम द्वारा जांच रिपोर्ट में कहा गया कि शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया. इसके कारण रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिव कुमार कनौजिया के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है.