Jamshedpur,12 June : छोटा गोविंदपुर में कैलाश नगर में आज एक बिजली मिस्री की बिजली करंट से मौत होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। बिजली बोर्ड के अधिकारी के। अनुसार उक्त व्यक्ति नाजायज ढंग से पोल पर चढ़ा था जो न बोर्ड के पद रोल पर था , न ही किसी वेंडर के अधीन था। इस संबंध में बिजली बोर्ड ने भी एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
शनिवार की सुबह करीब 8बजे बिजली का तार जोड़ने पोल पर चढ़े 26 वर्षीय बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हुई। मकान का मालिक यमुना रजक है, जिसके घर में तार जोड़ा जा रहा था, वह फरार हो गया है. गोविंदपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जमुना रजक का एक पुराना परिचित मिस्त्री था, जिसे उन्होंने घर के कनेक्शन का तार जोड़ने के लिए बुलाया था. लेकिन बिजली मिस्त्री ने आने में असमर्थता जताई और अन्य मिस्त्री को भेज दिया, जिसे यमुना रजक पहचानता नहीं है. मिस्त्री जैसे ही बिजली का तार जोड़ने पोल पर चढ़ा वह बिजली के तार में सट गया और कुछ ही मिनट में नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद काफी लोग जमा हो गये और अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने बिजली मिस्त्री को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्राइवेट बिजली मिस्त्री की पहचान हो गई है जिसका नाम सुमित कुमार सिंह पता चला है जो हितकु रहने वाला है ।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। इसके बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।