फोटो परिचय शुभम मार्केटिंग के स्वामी श्याम सिंह
जमशेदपुर 10 जनवरी जिंदल पैंथर टीएमटी झारखंड का डीलर्स मीट आज शाम हाई वे स्थित एक होटल में भव्य ,ढंग से आयोजित किया गया। जिंदंल पैंथर टीएमटी के डिस्ट्रीब्यूटर शुभम मार्केटिंग के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य एवं रंगारंग कार्य क्रम में उसके 13 जिलों के लगभग 150 डीलर शामिल हुए। शुभम मार्केटिंग के स्वामी श्याम सिंह ने सभी अतिथियों एवं कंपनी से आये वरीय अधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिंदल टीएमटी के झारखंड स्थित प्लाटं हेड एवं अन्य वरीय पदाधिकारी आये थे। श्याम सिंह को जिदल टीएमटी में उसके बिजनेश का डॉन कहा जाता है। शुभम मार्केटिंग के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अधीन हर माह 5 हजार टन विभिन्न प्रकार के टीेएमटी की खपत होती है। श्याम सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य कंपनी की पालिसी के अनुसार कारोबार करना है जिसमें डीलरों का भी उतना ही विकास हो, यह सुनिश्चित करना उनका प्रथम उद्देश्य होता है। श्याम सिंह और उनको बड़े भाई शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कारोबार के विभिन्न क्षेत्रों में जमशेदपुर में प्रतिष्ठित नाम हैं। बिल्डिंग, मॉल, स्पंज आयरन, सहित कर्ई व्यापार इन भाइयों द्वारा संचालित कियाजाता है। शुभम मार्केटिंग को जिंदल पैंथर के सीमेंट की भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिली है। काफी नीचे से उठे इन दोनो भाइयों ने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।