सडक़ किनारे भारी वाहनों की पार्किंग पर होगी सख्ती, लगेगा जुर्माना, डीसी-एसएसपी ने की विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक

जमशेदपुर, 19 मई (रिपोर्टर) : समाहरणालय सभागार में हुई विधि व्यवस्था की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री, अवैध खनन व परिवहन, सीसीए, एनडीपीएस, लंबित वारंट तामिला, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर बिंदूवार समीक्षा कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. सभी नगर निकायों को अतिक्रमण के विरूद्ध नियमित जांच अभियान चलाने एवं दोषियों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया.
एनएच पर वाहनों के अवैध पार्किंग से हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए डीटीओ एवं डीएसपी ट्रैफिक को रात में 8 बजे के बाद जांच अभियान चलाने को कहा गया. सडक़ किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग पर जुर्माना करते हुए सख्ती का निर्देश दिया गया.
वहीं सभी सीओ को पोषक क्षेत्र में कितने नए अतिक्रमण के मामले सामने आए, कितने खत्म हुए इसपर प्रतिमाह समीक्षा का निर्देश दिया. नगर निकायों के पदाधिकारी को नियमित कोर्ट चलाते हुए नक्शा विचलन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया. बैठक में ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, कारा अधीक्षक, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम दीपू कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, डीएमओ संजय शर्मा, डीपीआरओ रोहित कुमार, सभी सीओ, कार्यपालक दण्डाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

अवैध खनन में जब्त वाहनों पर तत्काल करें प्राथमिकी

अवैध खनन व परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा में वाहन पकड़े जाने पर तत्काल एफआईआर करने तथा ट्रैक्टर पकड़े जाने पर इंजन तथा डाला के चेसिस नंबर भी एफआईआर में अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के जीएम को मृत लोगों के नाम पर कनेक्शन है तो उनके स्थान पर उनके घर के व्यक्ति कैसे नया कनेक्शन करा सकते हैं इसपर बिजली विभाग के कैम्प में जागरूक करने को कहा.

व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर करें निगरानी
साइबर क्राइम पर निगरानी को लेकर सभी थाना प्रभारी को अपने पोषक क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप पर सघन निगरानी का निर्देश दिया. साथ ही ट्वीटर, फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर बनाये रखने को कहा गया. सभी थाना में प्रतिमाह के आखिरी शनिवार को थाना दिवस का आयोजन कर जिन मामलों में आपसी सहमति से मामले सुलझ सकते हैं उनके निष्पादन करने को कहा गया.

Share this News...