ड्रिंक एवं ड्राइव मामलों में लाइसेंस संस्पेड कर प्राथमिकी दर्ज करें
जमशेदपुर, 30 अगस्त (रिपोर्टर) : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा, ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक कार्य, हिट एंड रन मामले, स्कूली बच्चों के बीच सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान, साथ ही सडक़ सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन उठाये जानेवाले कदमों पर विमर्श किया गया.
बैठक में जानकारी दी गई कि जुलाई माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 432 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड की गई. वहीं यातायात पुलिस द्वारा 40 लाख 37 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया. हिट एंड रन के कुल 39 मामलों में 22 लोगों को मुआवजा दिया गया तथा 17 मामले प्रक्रियाधीन है. डीसी ने स्कूलों में छुट्टी के वक्त जांच का निदेश सडक़ सुरक्षा, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम को दिया. उपायुक्त ने डीटीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि जितने भी दोपहिया वाहन चालक हैं वे हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें इसे सुनिश्चित करें. साथ ही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगायें, यातायात नियमों का पालन करें इसकी जांच करें. साथ ही स्कूल बसों एवं वैन के खिड़कियों में जाली लगाने तथा स्कूल बस या वैन में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही बच्चे सवारी करें इसे लेकर सभी विद्यालय प्रबंधन को सख्त निर्देश दिये गये. बैठक में एसएसपी, डीडीसी, एसडीएम धालभूम, एडीएम एसडीएम घाटशिला सहित कई प्रशासनिक व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
मानगो बस स्टैंड के बाहर पार्क न हो बसें
मानगो बस स्टैंड के बाहर बसें अवैध रूप से पार्क नहीं हो तथा बस स्टैंड के बाहर सवारी नहीं बैठायें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को दिया. कालीमाटी से स्टेशन रोड में अवैध कार वॉशिंग सेंटरों की जांच करने, हाईवे एवं शहर के अंदर सडक़ों पर अवैध पार्किंग के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया.