आज गरीबों के बारे में कौन सोचता है, डा. नागेन्द्र से प्रेरणा लेनी चाहिए: उपायुक्त,गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का समापन

जमशेदपुर, 21 जून : मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल मेें संचालित नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजया जाधव ने हॉस्पिटल के संचालक डा. नागेन्द्र सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में गरीबों तबकों के बारे में कौन सोचता है लेकिन वे इस तरह के समाजहित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डा. नागेन्द्र सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए.
नागेन्द्र सिंह की ओर से अपनी मां गंगा देवी की याद में संचालित नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का समापन हुआ. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजया जाधव ने डा. नागेन्द्र की मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अपने साढ़े तीन महीने के कार्यकाल में जो कॉमन टेलीफोन रिसीव जो उपायुक्त रिसीव करते हैं खास कर जमशेदपुर में प्राइवेट स्कूलों में नामांकन व प्राइवेट हॉस्पिटल के फीस माफ करने के होते हैं. मरीज के इलाज के बाद फीस जमा करना परिजनों के लिए कितना मुश्किल होता है यह समझ सकते हैंं. भगवान करें किसी के साथ ऐसी स्थिति नहीं आए. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी के मरीज का नि:शुल्क इलाज करना, ऑपरेशन करना, रहने व खाने की सुविधा के साथ घर तक पहुंचाने का काम करना बड़े दिल की निशानी है. भगवान करें आपको ऐसी और शक्ति दें जिससे गरीबों की सेवा करते रहें. उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कितना नेग्लेक्टेड सब्जेक्ट है यह हमलोग जानते हैं लेकिन इस तरह के अस्पताल मेें गरीब महिलाओं का इलाज करना, किसी के परिजन नहीं है उनकी देखभाल करना इस तरह के कार्य मिशाल कायम करता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को डा. नागेन्द्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. खासकर जो युवा मेडिकल के क्षेत्र में आना चाहते हैं वे डॉक्टर साहब से प्रेरणा लें. उन्होंने डा. नागेन्द्र सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके बारे में जो पढ़ा व सुना उससे उन्होंने हॉस्पिटल आने का निर्णय लिया था लेकिन व्यवस्था व चुनाव के कारण नहीं आ पायी थी लेकिन यह निर्णय लिया था कि आज के वह आयेंगी.
उपायुक्त जो खुद ग्रामीण क्षेत्र के विकास में गहन रुचि लेती हैं, वे इस कार्यक्रम के दौरान हर चीज तो समझने का प्रयास कर रही थीं और डा सिंह के अनुरोध के बाद कहा कि वे उनके अस्पताल के लिये जमीन या दूसरी जरुरतों केबारे में अपनी ओर से अध्ययन कर काम करने का प्रयास करेंगी।
डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक 31 वर्षों के दौरान एक लाख से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं जिनमें से करीब 15,000 ऑपरेशन प्रति वर्ष होने वाले कैंप के माध्यम से नि.शुल्क किया गया है. पिछले साल कैंप के दौरान जो दो माह तक चला था उसमें छोटे ऑपरेशन की संख्या अधिक रहती थी. इस बार परिवर्तन देखने को मिला बड़े ऑपरेशन की संख्या अधिक और छोटे ऑपरेशन कम रही. उन्होंने कहा कि सबसे कम उम्र का मरीज जो 5 वर्ष का था. उसकी पित्त के थैली में असंख्य पत्थर पाए गए .बड़े अस्पताल में कहीं साधन के अभाव में तो कहीं पैसे के चलते या कहीं बच्चे के ऑपरेशन के दरमियान खतरे के चलते लौटा दिया गया था. उन्होंने कहा कि अस्पताल में यहां नि: शुल्क सफल ऑपरेशन किया गया। संयोग से उक्त बच्चा कार्यक्रम के दौरान मौजूद था और उपायुक्त ने उसे फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उस बच्चे की हौसला अफजाई की।
डा सिंह ने एक बार फिर दुहराया कि डाक्टरों को मानवता की सेवा करनी चाहिए। उनकी मां ने उनको मंत्र दिया था कि किसी गरीब का पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकना चाहिये। वे इसी मंत्र पर काम करते हैं।
इस अवसर पर डा सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू सिंह ने उपायुक्त का अभिनंदन किया।
इस मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डा. ए के लाल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जी सी मांझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, डॉ निर्मल कुमार ,डॉ दिलीप कुमार ने डॉक्टर नागेन्द्र सिंह के समाज हित मेें किए गए कार्यों की सराहना की. नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प में सहयोग करने वाले डा. प्रीति सिंघानिया, डा.निर्मल कुमार, डा. दिलीप कुमार, डा अभिषेक, डा. वी के सिंह ,डा. हरप्रीत, डा. तापस कुमार, डा. राम कुमार, डॉक्टर सूरज कुमार, डॉ ईशानी चक्रवर्ती, डॉक्टर दुर्गाचरण बेसरा, डॉ कुंदन कुमार समेत अन्य डॉक्टरों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. नि:शुल्क कैम्प का लाभ लेने वाले मरीजों को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौहान और धन्यवाद ज्ञापन घाटशिला के समाजसेवी सत्यनारायण जैन ने किया. इस मौके पर शहर के कई चिकित्सक, अस्पताल के कर्मचारी, समाजसेवियों ने भाग लिया.सभी ने डा सिंह के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं।

Share this News...