सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सीएचओ को हटाने का निर्देश, जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक

जमशेदपुर, 1 सितंबर (रिपोर्टर) : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई. अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू जांच की क्षमता, बेड तथा उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता, निजी अस्पतालों से इस दिशा में सहयोग को लेकर विमर्श हुआ.
बैठक में सदर अस्पताल, खासमहल में प्रतिनियुक्त सीएचओ रीना लागुरी के हटाने का निर्णय लिया गया. पीएचसी घोड़ाबांधा, यूसीएचसी बिरसानगर जोन 1, पीएचसी आसनबनी और यूपीएचसी बागुनहातु को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से संचालन किए जाने, सदर अस्पताल, खासमहल में मरीजों का निबंधन किये जाने हेतु निबंधन काउंटर एवं विश्राम गृह के नए भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया.
जिले में 15वें वित्त आयोग के तहत 50 ग्रामीण हेल्थ सब सेंटर एवं 5 ग्रामीण पीएचसी को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल, खासमहल में ईटीपी (इंफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट) व एसटीपी (सॉलिड ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण करने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, डीपीआरओ रोहित कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share this News...