निर्धारित स्थानों पर ही होगी जनसभा-रैली, लेनी होगी अनुमति ,राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के साथ बैठक

जमशेदपुर, 18 मार्च (रिपोर्टर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के साथ बैठक हुई. बताया कि जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी होगी तथा निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होंगे. बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ साझा करने को कहा. जानकारी दी कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की शिकायत के लिए सी-विजिल ऐप का उपयोग करें. वहीं प्रचार सामग्री छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रचार में प्रयोग की जानेवाली सामग्री की पूरी जानकारी प्रिंटिंग प्रेस व पब्लिशर को होनी जरूरी है. प्रिंटर्स से कहा कि पोस्टर, पॉम्पलेट या अन्य प्रचार सामग्री अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों से किसी अधिकृत व्यक्ति का मुद्रक का नाम, प्रकाशक का नाम, मात्रा की संख्या के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से साझा करें. प्रिंटिंग किए गए प्रचार सामग्री का पूरा रिकार्ड रखने को भी कहा. बैठक मे डीडीसी मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव व अन्य मौजूद रहे.

मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण समय से पूरा करें
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें एवं सभी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण कराएं. साथ ही कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने कोषांग से संबंधित हैंड बुक को पूरी तरह पढ़ लें, ताकि चुनाव कराने में सहूलियत हो. इस अवसर पर डीडीसी, निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

पोलिंग पर्सनल को कैशलैस चिकित्सा का लाभ दें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें एसएसपी किशोर कौशल, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी भी शामिल हुए. कहा कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पोलिंग व पुलिस-पारा मिलिट्री बल के किसी भी आकस्मिक घटना से प्रभावित होने की स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं सुचारू रखें. इसके लिए सभी अस्पताल अपने मानवबल तथा एंबुलेंस को हमेशा सक्रिय रखेंगे. निजी अस्पताल में सुरक्षा बलों को आयुष्मान योजना के साथ जोड़ते हुए नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की बात कही. सभी पोलिंग पर्सनल को कैशलैस चिकित्सा का लाभ निर्धारित प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध करने का निर्देश दिया.

Share this News...