कई क्षेत्रों का पैदल ही लिया जायजा
जमशेदपुर, 22 सितंबर (रिपोर्टर) : मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सडक़ों का अतिक्रमण, पार्किंग, सडक़ एवं नालियों की साफ-सफाई, सुगम यातायात व्यवस्था, झूलते बिजली के तार, अवैध होर्डिंग का जायजा लेने उपायुक्त विजया जाधव सडक़ों पर उतरीं. इस दौरान वे करीब 3 घंटे तक पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए मानगो नगर निगम कार्यालय से मानगो चौक, आजादनगर रोड, मानगो चौक से डिमना रोड के दरभंगा डेयरी के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध होर्डिंग का जायजा लिया.
मानगो चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बिल्डिंग तथा आसपास के अन्य बिल्डिंग में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर उन्होंने मौके पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर जर्जर भवनों की जांच करने तथा दो दिनों के अंदर अवैध होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया. जुस्को महाप्रबंधक को सडक़ किनारे लगे पेड़ के टहनियों की छंटाई तथा कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को झुलते बिजली के तार को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. मानगो चौक में आजादनगर थाना की ओर जानेवाले रोड में अतिक्रमण कर लगाए गए खाद्य सामग्री के दुकानों को हटाया गया. यहां लोहे की रेलिंग को भी दुरूस्त करने का निर्देश जुस्को महाप्रबंधक को दिया. इस दौरान एडीएम नन्दकिशोर लाल, डीटीओ दिनेश रंजन, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, ट्रॉफिक डीएसपी कमल किशोर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
दुकानदारों से हटवाया दुकानों के बाहर जमा कचड़ा
इसके बाद उपायुक्त ने मानगो चौक से डिमना रोड जानेवाली सडक़ में अतिक्रमण तथा डिवाइडर के बीच लगे दुकानों से बाधित हो रही यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर कई दुकानों के सामने जमा कचरे के अंबार को दुकानदारों से ही हटवाया गया तथा जुर्माना वसूला गया. नगर निगम पदाधिकारी को सडक़ किनारे पेवर ब्लॉक बिछाने, साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव तथा सडक़ किनारे जगह-जगह लोहे की बड़ी डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया.
जिम के बाहर खड़ी वाहनमालिकों से जुर्माना
इस क्रम में उपायुक्त मानगो चौक से पारडीह रोड में बड़ा हनुमान मंदिर, गांधी मैदान के आगे तक अतिक्रमण का जायजा लिया. ‘एडिक्शन फिटनेस जिम’ के बाहर बेतरतीब सडक़ पर खड़ी करीब 15 दोपहिया वाहन मालिकों को ऑनलाइन जुर्माना किया गया. अभियान के 30 से ज्यादा वाहनों से अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना वसूला गया. गुलशन-ए-इरान तथा उसके आसपास जूस के दुकान जिनका काउंटर अतिक्रमण कर बाहर लगा पाया गया उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई.
मानगो में 15 नि:शुल्क पार्किंग स्थल घोषित
मानगो नगर निगम अंतर्गत 15 नि:शुल्क पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. इसमें पारडीह चौक, पारडीह पोस्ट ऑफिस के समीप, रजवाड़ा पैलेस, कारलोस लुलू मॉल, राजमहल अपार्टमेंट के सामने, चेपापुल मानगो, केपीएस स्कूल मानगो, केपीएस के सामने खाली जमीन, नेचर पार्क के सामने, वन विभाग की जमीन रोड नंबर-15, पानी टंकी परिसर रोड नंबर-15, पानी टंकी परिसर रोड नंबर-2, गांधी मैदान नगर निगम कार्यालय, पायल सिनेमा बाउंड्री वॉल, वन विभाग रिजनल ऑफिस कैंपस (रिलायंस फ्रेश के विपरित, मानगो चौक शामिल है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नि:शुल्क पार्किंग जोन के अलावा उसके बाहर या अन्य स्थानों पर अवैध पार्किंग करते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूलें.
दुर्गापूजा में बेहतर विधि व्यवस्था कायम रखने तथा आम नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त विजया जाधव ने मानगो नगर निगम कार्यालय में बैठक की. उपायुक्त ने सफाई संवेदकों से जोन वार सफाई कार्य की समीक्षा की. निर्देश दिया कि आम जनता से सफाई व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत न मिले, इसे संबंधित सिटी मैनेजर एवं संवेदक सुनिश्चित करेंगे.
होर्डिंग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 52 वैध होर्डिंग नगर निगम क्षेत्र में हैं वहीं 19 अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की गई है. उपायुक्त ने आवासीय भवनों में भी लगे अवैध होर्डिंग को चिन्हित कर तत्काल सभी को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व बढ़ोत्तरी पर जोर देने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. कहा कि मैरेज हॉल निर्माण तथा अन्य सार्वजिनक उपयोग में आनेवाली योजनाओं को चयनित करें जिससे लोगों का भी हित होगा वहीं राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी. बैठक में एडीएम नन्दकिशोर लाल, डीटीओ दिनेश रंजन, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर तथा सिटी मैनेजर मौजूद थे.