Chakradharpur,1 July: उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सोनुआ प्रखंड की बारी पंचायत अंतर्गत पीडीएस डीलर श्रीमती प्रेमवन्ति हेंब्रम तथा गोइलकेरा प्रखंड गोइलकेरा पंचायत अंतर्गत पीडीएस डीलर ओमप्रकाश जयसवाल की पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पोड़ाहाट- चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा(भा.प्र.से), प्रशिक्षु आईएएस रवि जैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनुआ तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गोइलकेरा सुधीर प्रकाश उपस्थित रहे।
सोनुआ में निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि डीलर द्वारा जून माह में मात्र 65 प्रतिशत राशन का वितरण किया गया है। उसको निर्देश दिया गया कि शेष लाभुकों को शीघ्र राशन का वितरण किया जाए और जिस लाभुक का आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा हैं उसे रजिस्टर में पंजीकृत कर शीघ्र राशन का वितरण करें। उपायुक्त ने सोनुआ बी डी ओ को निर्देश दिया कि प्रखंड अंतर्गत सभी पीडीएस डीलर का मई-जून के राशन वितरण की जांच कर 15 दिनों के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ।
गोइलकेरा में निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राशन वितरण के ऑनलाइन अपडेट और स्टॉक पंजी की जाँच की । मौके पर डीलर के पास उपस्थित राशन का वजन भी किया गया और कम वजन आने पर निर्देश दिया गया कि राशन उठाओ के समय वजन की समुचित जांच अवश्य कर लें।
।