DC के निर्देश पर 22 घंटों में बन गया राशन कार्ड, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने उठाया था मामला
◆ गोलमुरी निवासी मंजीत कौर को 24 घन्टो में मिल गया 6 महीनों से रुका पेंशन
Jamshedpur,18 June: पूर्वी सिंहभूम DC सूरज कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की ट्विटर पर सक्रियता और तत्परतापूर्वक कार्रवाइयों की भाजपा ने प्रशंसा की । पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राशन कार्ड की समस्या का निष्पादन 24 घन्टो के अंदर कर दिया गया जबकि इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन के मामले में कार्रवाई हो गयी। बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का राशन कार्ड महज़ 22 घंटो में बन गया। दिनेश कुमार ने इस विषय को ट्वीटर पर उपायुक्त के संज्ञान में लाया था। सत्येंद्र सिंह पिछले एक साल से कार्ड के लिए आवेदन कर रहे थें, लेकिन राशनकार्ड नहीं बन रहा था। ऐसी ही तत्परता का मामला गोलमुरी पदमा रोड निवासी वृद्धा मंजीत कौर के मामले में देखने को मिला । मंजीत अपनी बेटी के साथ किराये के मकान में रहती हैं। बीते छह महीनों से उनका वृद्धा पेंशन अवरुद्ध था। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने इस मामले को ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन से ध्यान देने का आग्रह किया था। उपायुक्त के निर्देश पर अगले ही दिन मई महीने तक की वृद्धा पेंशन राशि मंजीत कौर के खाते में जमा करा दी गई। उपायुक्त की सक्रियता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने उनकी तारीफ की और कहा कि अधिकारी यदि संवेदनशील रहे तो अनावश्यक ज्ञापन और पत्राचार की नौबत नहीं आयेगी। ट्वीट पर भी समाधान मुमकिन है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला।