उग्रवाद उन्मूलन की ओर , भूले भटके लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का एक प्रयास है खेल – उपायुक्त

दुमका , जिले के काठीकुंड नकटी मैदान में द्वितीय शहीद एसपी अमरजीत बलिहार मेमोरियल फूटबॉल टूर्नामेंट का आगाज रविवार को शानदार तरीके से शुरू हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर और फूटबॉल से कीक मारकर किया । उद्घाटन मैच मुर्मू ब्रदर्स और अमड़ा पाड़ा के बीच खेला जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शहीद एसपी अमरजीत बलिहार को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अब उग्रवाद उन्मूलन की ओर है। वह समाज के भूले भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने का खेल शानदार प्रयास है। मौके पर उपस्थित एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि खेल के माध्यम से पुलिस और पब्लिक की खाई को पाटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुमका पुलिस के प्रयास से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का यह प्रयास है। वहीं मौके पर उपस्थित गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने भूले भटके लोगों को समाज के मुख्य धारा में आने की अपील की। वहीं एस एस बी 35 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बूरे काम का बूरा नतीजा ही होता है और इसका खामियाजा सभी को भूतनाथ पड़ता है । ख़ून खराबा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है इसलिए समाज के मुख्य धारा में आकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। इसके पूर्व आंगतुक अतिथियों का पारंपरिक तरीके से और कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार बैंड की धुन स्वागत किया गया। यहां बताते चलें कि दो जुलाई 2013 को काठीकुंड नकटी मैदान से दो किलोमीटर दूर उग्रवादियों ने दुमका से लौट रहे तत्कालीन पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार की उग्रवादियों ने न एंबूस लगाकर हत्या कर दी थी । इस घटना में अन्य कई जवान भी शहीदों हो गए थे । उन्हीं की याद में दुमका पुलिस ने पिछले साल से फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया । मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष जोएष बेसरा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, काठीकुंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय , गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप पाल, हंसडीहा थाना प्रभारी सूगना मुंडा , मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Share this News...