मुस्लिम लाइब्रेरी में हिदायत खान की भव्य इफ्तार पार्टी, जुटे आम और खास

जमशेदपुर, 24 अप्रैल : मुस्लिम लाइब्रेरी के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा आज शाम मुस्लिम लाइब्रेरी परिसर में हर वर्ष की तरह इफ्तार की दावत का भव्य आयोजन पूरी पवित्रता एवं उल्लाह के साथ किया गया. इस आयोजन में राज्य के तीन मंत्री सर्वश्री चंपाई सोरेन, बन्ना गुप्ता, हफीजुल अंसारी, विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, कांग्रेस के प्रदेश नेता अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय खां, अजय सिंह, टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी प्रभात शर्मा, चमकता आईना व इस्पात मेल के प्रबंध निदेशक बृजभूषण सिंह, राधेश्याम अग्रवाल,  समेत कोल्हान से जुड़े असंख्य गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हुए. श्री खान ने कहा कि इसआयोजन से सामाजिक समरसता को कायम करने में जहां बल मिलता है, वहीं रमजान के संदेश  भी लोगों में एकसाथ मिल बांट लिये जाते हैं. इस आयोजन में खास लोगों के अलावा आम व्यक्ति और मुस्लिम लाइब्रेरी से जुड़े परिवारों के लिये भी खास व्यवस्था की गई थी. अन्य उपस्थित लोगों में बेली बोधनवाला, जावेद करीम, रविन्द्र झा, अधिवक्ता हामिद रजा खान, सैयद मंसूर अली, विजय चौधरी, झामुमो युवा मोर्चा के बबन राय, एसके बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, मुस्लिम लाइब्रेरी सचिव इम्तियाज अहमद आदि उल्लेखनीय हैं.

Share this News...