Jamshedpur,13 March :आज दावत ए इस्लामी इंडिया का प्रोग्राम मीट अप विद प्रोफेशनल मानगो स्थित होटल महल इन में आयोजित किया गया। स्वागत भाषण देते हुए तंज़ीम के राष्ट्रीय प्रभारी इब्राहिम अत्तारी ने संस्था के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।संस्था के फ़ैज़ अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूक करना है।हमारा मकसद देश को अच्छा सीटीज़न देना है।प्रोजेक्टर द्वारा संस्था का मकसद 2025 तक की रूपरेखा के रूप में अतिथियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रोफेशनल जिनमें डॉक्टर,वकील,इंजीनियर,साहित्यकार,व्यवसायी, बिल्डर,समाजसेवी उपस्थित हुए। उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यरूप से टाटा फुटबॉल अकेडमी के डॉ हसन इमाम मल्लिक,शाकिर अज़ीमाबादी (प्रेस रिपोर्टर),अधिवक्ता गुड्डू हैदर,डॉ आदिल राशिद,डब्लू एच ओ के डॉ शाहिर पॉल,पूर्व डी एस पी आमिष हुसैन, व्यवसायी अजमेरी खान,मेराज़ अहमद,ग़ुलाम मुस्तफा,अधिवक्ता जावेद आलम खान,अधिवक्ता मो शकील,अलमताज़ खलीफा आदि उपस्थित थे।