आदिवासी सेंदरा वीरों ने दलमा में निभाई परंपरा : जंगली सुअर, हिरण का शिकार , वन विभाग का इंकार

Chandil, 24 May: दलमा बुरू सेंदरा दिशुआ समिति के अध्यक्ष फकीर चंद्र सोरेन व सचिव सत्य नारायण मुर्मू के नेतृत्व में आज दलमा में सेंदरा (शिकार) किया गया। पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासी समुदाय के सेंदरा वीरों ने दलमा के नजदीकी जंगल में परंपरा का निर्वहन किया।
प्रत्येक वर्ष दिशुआ सेंदरा के दिन हजारों की संख्या में आदिवासी युवक दलमा में शिकार करने पहुंचते हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण शिकार में नगण्य लोगो ने भाग लिया। सोमवार सुबह समिति के लोगों ने तीर कमान, भाला, तलवार, फरसा इत्यादि पारंपरिक हथियारों के साथ नजदीक के जंगल में घूमे और लौट आए।
खबर है कि नीमडीह, पटमदा, व बोड़ाम क्षेत्र के लोगों ने दर्जनों जंगली जानवरों का शिकार किया है। लेकिन वन विभाग दावा कर रहा हैं कि किसी भी जानवर का शिकार नहीं हुआ है। खबर के अनुसार जंगली सूअर और हिरण का शिकार करने के बाद उन्हें काटा गया।

Share this News...